Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशल

पूर्व मंत्री काका सुंदरलाल का 91वें जन्मदिन धूमधाम से मनाया

REPORT TIMES
चिड़ावा। पूर्व मंत्री काका सुंदरलाल का 91 वे जन्मदिवस को जन संबल जन विश्वास कार्यक्रम के रूप में मनाया गया।  काका के जन्मदिवस पर भाजपा को मजबूत करने के लिये भाजपा की ओर से चलाये जा रहे अभियान का भी खूब प्रचार प्रसार किया गया और लोगों को जोड़ा गया। पूर्व प्रधान एवं भाजपा नेता कैलाश मेघवाल ने मौजूद लोगों से भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर चलाये जा रहे अभियान के बारे में भी जानकारी दी और मिस्ड कॉल के जरिये भाजपा परिवार से जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिछपाल किरोडीवाल ने की। मंच का संचालन चिरंजीलाल सैनी ने किया। इस दौरान पिलानी प्रधान बिरमा संदीप रायला, उप प्रधान अंजू देवी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुरेंद्र पूनियां, जिला परिषद सदस्य रणवीर नाडा, पूर्व चेयरमैन मधु सुभाष शर्मा, पिलानी पूर्व चेयरमैन होशियार सिंह, विद्या विहार नपा पूर्व चेयरमैन आरपी पारीक, पूर्व पार्षद सुरेश जल्न्द्रिा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल जांगिड़, चिड़ावा नपा वाइस चेयरमैन अभय सिंह बडेसरा, पूर्व चेयरमैन विद्या विहार नपा पिलानी हर्षवर्धन शेखावत, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज स्योराण, पूर्व प्रधान चिड़ावा सुनीता सुभाष स्वामी सहित हजारो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। अंत में पूर्व सरपंच देवरोड हंसराज ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
यूपी के विधायक एवं हरियाणा के पूर्व मंत्री भी पहुंचे
काका सुंदरलाल को जन्मदिवस की बधाई देने के लिये यूपी के विधायक एवं हरियाणा के पूर्व मंत्री भी पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मेहनंन विधायक एवं पिलानी विधानसभा के पर्यवेक्षक विनय कुमार, हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा भी काका सुंदरलाल के निवास स्थान पर पहुंचकर जन्मदिवस की बधाई दी। वहीं सर्व समाज के लोग भी काका सुंदरलाल को जन्मदिवस की बधाई देने पहुंचे। इसमें स्वर्णकार समाज से सुरेंद्र सोनी, विप्र फाउंडेशन से कैलाश व्यास लिखवा, सोमवीर लांबा, विकास भालोठिया, सतीश गजराज, दयाराम धानका, रघुवीर बाछूका आदि ने भी काका सुंदरलाल का स्वागत किया।
51 किलो की 11 मालाओं से हुआ स्वागत
काका सुंदरलाल का पूर्व सरपंचो, वर्तमान सरपंच, पंचायत समिति सदस्य चिड़ावा व पिलानी, चिड़ावा पार्षद, पिलानी पार्षद, पूर्व चेयरमैन एवं जिला परिषद सदस्य सहित 51 किलो की कुल 11 मालाओं के साथ काका सुंदरलाल एवं पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल का स्वागत किया गया। वहीं लांबा पंचायत के मारवाड़ ग्रुप से, मंड्रेला से देवरोड़, जीतू भाया टीम लांबा, नीतिराज शेखावत श्योपुरा , कुलदीप सरपंच आदि लोग भी गाडियो के काफिले के साथ कार्यक्रम में पहुंचकर काका सुंदरलाल को बधाई दी।
काका सुंदरलाल ने जताया आभार
काका सुंदरलाल ने अपने भाषण में आभार जताते हुए उनके 60 साल के राजनीति के सफर सेवा का आशीर्वाद अब उनके बेटे कैलाश मेघवाल को देने की बात कही। राजबाला एण्ड पार्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी। वहीं पूर्व प्रधान कैलाश एवं उनके भाई धर्मपाल की जोड़ी ने भी रागनी गाई।

Related posts

सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस में संशय! क्या BJP में जाने को तैयार हैं पायलट ?

Report Times

शादी से कर दिया इनकार नाबालिग ने मौत को गले लगाया

Report Times

अजमेर में डिजिटल अरेस्ट का बड़ा मामला, रिटायर्ड अधिकारी दंपती को ब्लैकमेल कर 40 लाख की ठगी

Report Times

Leave a Comment