Report Times
Otherlatestआरोपकरियरकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

वकील जो लिखकर ले जाते हैं वैसा ही फैसला आता है… अशोक गहलोत ने कोर्ट पर उठाए सवाल

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न्यायपालिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि ज्यूडिशियरी में भयंकर करप्शन हो गया है. हालात ऐसे हो चुके हैं कि कई वकील कोर्ट में जजमेंट पहले से लिखकर ले जाते हैं और वैसा ही जजमेंट अदालत के फैसले में दिखाई देता है. गहलोत ने कहा कि बात चाहे निचली अदालत की हो या फिर ऊपरी अदालत की, हर जगह हालात बेहद गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में अब देश के लोगों को भी सोचने की जरूरत है. अगर सरकार गंभीरता के साथ काम करना चाहती है तो उसे इस बारे में सोचना होगा.इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा ये लोग हमेशा से ही चाल, चरित्र और चेहरे की बात करते थे. आरएसएस को हमेशा से ही अलग विचारधारा वाला संगठन माना जाता रहा है. लेकिन आज उनका चाल, चरित्र और चेहरा कहां चला गया है. उन्होंने कहा कि देश में हालात बड़े गंभीर होते जा रहे हैं.सीएम गहलोत ने ED, CBI, इनकम टैक्स की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अब तो ये लोग भी इशारा कर दते हैं कि अपने फोन संभाल लो वो 15 मिनट में आने वाले हैं. बीजेपी की सरकार में लोकतंत्र खतरे में आ गया है. संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. इस समय जब देश की ज्यूडिशियरी दबाव में है ऐसे वक्त में ED, CBI और इनकम टैक्स से क्या उम्मीद की जा सकती है.

Advertisement

Advertisement

अब अंतरात्मा से पूछने का समय आ चुका है

Advertisement

गहलोत ने कहा कि सीबीआई और ईडी के डायरेक्टर और इनकम टैक्स के अध्यक्ष को अपनी अंतरात्मा से पूछना चाहिए कि क्या उनको ऊपर से आदेश नहीं आते हैं? ये सभी लोग बिना किसी सबूत के और असेस्मेंट के किसी के भी घर में घुस जाते हैं. पहले के समय में टीम जिसके घर पर छापा मारने जाती थी, उसकी तहकीकात करती थी और असेस्मेंट के आधार पर तय करती थी कि जिसके घर जा रही वहां से उसे आय से अधिक संपत्ति से जुड़ी जानकारी या भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला मिलेगा या नहीं. आपको किसी के भी घर के अंदर जाने की इजाजत है लेकिन एक बार अपनी अंतरात्मा से पूछना चाहिए कि क्या वो सही कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

आशीष  बने नगर अध्यक्ष 

Report Times

2024 का रण यूं जीतेगी कांग्रेस? मीडिया विंग में एक-एक कील-कांटा दुरुस्त करने की ये है तैयारी

Report Times

बेतवा से 99 फुट ऊंची नहर में पहुंचा पानी

Report Times

Leave a Comment