REPORT TIMES
राजस्थान के उदयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. जिस पर आरोप है कि उसने 40 नाबालिग बच्चों के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया. उसने ये घिनौनी हरकत बच्चों को नशे की लत लगाकर की. वो बच्चों को ब्लैकमेल कर उनसे घरों से चोरी करवाता था.एसपी भूवन भूषण यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गोवर्धन विलास थाने में नाबालिग बच्चों के साथ अनैतिक कृत्य कर ब्लैकमेल करने के दो मामले दर्ज हुए थे. इस मामले में पुलिस ने गहनता से पड़ताल करते हुए आरोपी गजेंद्र राठौड़ उर्फ गज्जू को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इसमें खुलासा हुआ कि आरोपी द्वारा उदयपुर शहर में विभिन्न स्कूलों और कोचिंगों से करीब 40 नाबालिग बच्चों को अपने बहकावे में लेकर उनको नशे की लत लगवाई. इसके बाद नशे में उनके साथ अप्राकृतिक कृत्य कर उनको ब्लैकमेल किया.
एसपी ने किया खुलासा
एसपी भुवन भूषण ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पिछले 6 सालों से उदयपुर शहर में विभिन्न स्कूलों और कोचिंगों के बच्चों को टारगेट कर इस तरह के कार्य कर रहा था. वह नाबालिग बच्चों को आईफोन और अन्य शौक पूरे करवाता था. इसके बाद जब नाबालिग पूरी तरह से आरोपी के बहकावे में आ जाते थे तो वह नशे में उनके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता था.
नाबालिग का नाम रखा था शूटर
आरोपी के बहकावे में जो भी नाबालिग बच्चा आ जाता था वह उसका नाम शूटर रखता था. आरोपी गजेंद्र उर्फ गज्जू नाबालिग बच्चों से जब अप्राकृतिक कृत्य करता था तो उनके फोटो खींच लेता था. इसके बाद वह उन्हे ब्लैकमेल कर उनसे उनके घर से नकदी, एटीएम और अन्य वस्तुएं मंगवाता था. वह पिछले 6 सालों से इस तरह के कार्य कर रहा था.