Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशलस्वागत

पांडालों में विराजे गजानन : गौरी के नंदा के गूंजे जयकारे

REPORT TIMES 
चिड़ावा। चिड़ावा शहर में बुधवार को गणपति पांडालों में गजानन विधिविधान के साथ विराजे। विवेकानंद चौक में चौक के राजा का पूजन कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अनुज लाम्बा, विश्वनाथ पारीक ने भगवान गणपति की मूर्ति का तिलक लगाकर व भोग लगाकर पूजन किया। परमहंस पंडित गणेश नारायण आध्यात्मिक केंद्र के अधिष्ठाता आचार्य पंडित मुकेश पुजारी के सानिध्य में पंडित सुनील शर्मा भोला ने अतिथियों को विधिवत पूजन करवाया।
पूजन के बाद भगवान की आंखों के आगे से पट्टी हटाई गई। खास बात ये रही कि गणपति पंडाल में  मुख्य मूर्ति के अलावा दो मूर्तियां और भी विराजित कराई गई है।  इसके बाद आरती हुई जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इधर जगदीश मंदिर के पास, जोगियों के मोहल्ले सहित विभिन्न स्थानों पर पांडालों को बेहद शानदार तरीके से सजाया गया है। कार्यकर्ता पांडालों में दिनभर कार्यक्रमों को लेकर जुटे रहे। पहले दिन प्रवासी उद्योगपति कृष्ण कुमार गोगराज अडूकिया और रविकांत शर्मा की ओर से प्रसाद समर्पित किया गया। वहीं सहस्त्र लड्डू से गणेश जी का अभिषेक किया गया।
  इस मौके पर महेश शर्मा धन्ना, बबलू गोयल, राजू मराठा, रमेश मराठा, सुरेश डालमिया, रविकांत भगेरिया, नरसी टेलर,रमेश स्वामी, मकरंद मराठा, भूपेंद्र, राजहंस, अक्षित, कुलदीप भगेरिया, रमेश कोतवाल, शुभम निकम, शुभम शर्मा, रोहिताश्व महला, सुभाष पंवार, नटवर कोतवाल, पंकज वर्मा, सुनील सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

बाइक चोर गिफ्तार, नाबालिग डिटेन:कबाड़ी मार्केट में टुकड़े टुकड़े कर बेच दी चोरी की 8 बाइक, सिर्फ इंजन लगे हाथ

Report Times

देवशयनी एकादशी बुधवार को, 5 माह मांगलिक कार्य वर्जित

Report Times

नितिन गडकरी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस बार दिल्ली निवास पर आया कॉल

Report Times

Leave a Comment