Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

जब मेहनत का परिणाम मिलता है तो उसके पीछे का संघर्ष जीतता है, ऑल राजस्थान 33वीं रैंक के साथ डिम्पल बनी व्याख्याता

REPORT TIMES
चिड़ावा। ऑल राजस्थान 33 वीं रैंक के साथ डिम्पल शर्मा पत्नी योगेश शर्मा, निवासी ब्राम्हणों की ढाणी(हाल निवास तिरुपति ट्रेडर्स कोर्ट रोड़ चिड़ावा) का व्याख्याता जीव विज्ञान के पद पर चयन हुआ है। कोर्ट रोड़ स्थित तिरुपति ट्रेडर्स के सुनील कुमार शर्मा की पुत्रवधू डिम्पल शर्मा का पीहर श्यामपुरा मैनाना है। जहां उनकी प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल में हुई। इसके बाद डिम्पल ने पिरामल गर्ल्स बगड़ से स्नातक की। तथा सेठ मोतीलाल कॉलेज से Msc उतीर्ण की।  डिम्पल ने अपनी सफलता का श्रेय सास कौशल्या देवी के साथ ससुराल परिवार को दिया है। डिम्पल ने बताया कि अध्यापक बनने की प्रेरणा उन्हें अपने दादाजी लक्ष्मीनारायण शर्मा, माता-पिताजी सुमन देवी-रमेश शर्मा वर्तमान वरिष्ठ अध्यापक शाहपुर, चाचाजी सीताराम शर्मा वर्तमान प्रधानाध्यापक जयपुर से मिली है। डिम्पल का चयन होने पर उनके पीहर व ससुराल में खुशी का माहौल है।
डिम्पल के ताऊ-ताई ससुर- सरला देवी-विजय कुमार शर्मा (Retd. इंस्पेक्टर, दिल्ली पुलिस), चाची-चाचा ससुर- प्रीति देवी- मुरलीधर शर्मा( तिरुपति इंटरप्राइजेज, चिड़ावा), मामा ससुर पवन शर्मा व एडवोकेट कृष्ण कुमार शर्मा(सुरजगढ़ वाले)  सहित परिवार के हर सदस्य ने डिम्पल को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।डिम्पल के जेठ-जेठानी गरिमा शर्मा(सूचना सहायक, DoIT&C, जयपुर)- अभिषेक शर्मा ने बधाई देते हुए कहा की उनकी इस सफलता पर पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
Advertisement

Related posts

पुलिस ने बदमाशों को गंजा कर निकाली बारात, लोग बोले -प्रशासन जिंदाबाद

Report Times

राजस्थान में सुप्रीम कौर्ट के आदेश का उलंघन नेट बंद करके किया मोलिक अधिकारों का हनन

Report Times

राजस्थान के 14 शहर:येलो अलर्ट जारी, भीषण गर्मी से जल्द राहत के आसार नहीं

Report Times

Leave a Comment