Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

गणपति महोत्सव में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन : भंडारे में उमड़े श्रद्धालु

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर के विवेकानन्द चौक में चल रहे गणेश महोत्सव के तहत शनिवार को भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया  शुक्रवार रात्रि को एक शाम गजानन के नाम कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के दौरान गणेश, शिव पार्वती, राधा कृष्ण, हनुमान, गोपियां, दुर्गा आदि स्वरूपों में सजधज कर आए नन्हें बच्चों ने बेहद शानदार प्रस्तुतियां दी। शिव तांडव… देवा हो देवा… वो कृष्णा है… छोटो सो बानर हट कर ग्यो… मैं बरसाने की छोरी आदि गानों पर बच्चों की प्रस्तुतियों ने जहां झूमने को मजबूर कर दिया तो वहीं आरंभ है प्रचंड गीत पर योगा डांस ने दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर किया।
सभी बच्चों को मुख्य अतिथि भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अनुज लाम्बा, राजू मराठा, रमेश मराठा आदि ने सम्मानित किया। संचालन सुभाष धाबाई और मुस्कान शर्मा ने किया। इससे पूर्व गणेश पांडाल में आरती हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। श्रद्धालुओं को खीर और पचधारी के लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया।
इस दौरान महेश शर्मा धन्ना, रोहिताश्व महला, जयराम स्वामी, मनोज मान, रमेश कोतवाल, दिनेश मराठा, मकरंद मराठा, पवन मराठा, तानाजी मराठा, रवि मराठा, सागर मराठा, सोनू मराठा, नटवर कोतवाल, अश्विनी कोतवाल, सुभाष पंवार, बबलू गोयल, अक्षित शर्मा, कुलदीप भगेरिया, रवि भारतीय, शुभम शर्मा, विकास शर्मा, ऋषिकेश, अनूप हर्षवाल, रमेश स्वामी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणेश – मराठा मित्र मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

पाठशाला मे वितरित कि पोसाक

Report Times

भाजपा चिड़ावा ग्रामीण मंडल ने मनाया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस 

Report Times

चिड़ावा : पीएचईडी का अधिशासी अधिकारी आया था ट्रेन के आगे

Report Times

Leave a Comment