Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशपंजाबराजस्थानस्वागतहरियाणा

गैंगस्टर्स पर NIA का बड़ा एक्शन, 6 राज्यों के 51 ठिकानों पर रेड, अर्शदीप का सहयोगी अरेस्ट

REPORT TIMES

Advertisement

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) खालिस्तानियों के गैंगस्टर्स के साथ नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई कर रही है. देश के 6 राज्यों में 51 जगहों पर छापेमारी चल रही है. ये छापेमारी पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जारी है. पंजाब में 30, राजस्थान में 13, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 2, दिल्ली में एक और यूपी में भी एक जगह पर एनआईए की रेड पड़ रही है. ये रेड 3 मामलों में हो रही है, जो लॉरेंस बिश्नोई, बामबिहा और अर्श डल्ला गैंग से जुड़े हुए हैं. एनआईए की ये कार्रवाई प्रतिबंधित खालिस्तानी खंगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स पर सबसे बड़ा प्रहार मानी जा रही है. अर्शदीप डल्ला के पंजाब और अन्य राज्यों में नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. डल्ला के करीबी हैरी मौर, गुरप्रीत सिंह गुरी और गुरमैल सिंह के ठिकानों पर पंजाब में रेड चल रही है. जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, विदेशों में बैठे खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टर भारत मे ओवर ग्राउंड वर्कर को हवाला चैनल से ड्रग्स और हथियार के लिए फंडिंग कर रहे हैं. गैंगस्टर और खालिस्तानियों की इसी फंडिंग की चेन को खत्म करने के लिए इतना बड़ा एक्शन लिया जा रहा है.

Advertisement

Advertisement

आतंकी गतिविधियों को देते थे अंजाम

Advertisement

जांच एजेंसी ने खालिस्तानी, ISI और गैंगस्टर गिरोह पर कई तरह के इनपुट इक्कठा किए हैं. एजेंसी द्वारा अभी तक जितने भी गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकियों को UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया है उनसे पूछताछ के आधार पर जांच और रेड की जा रही है. आरोप है कि ये गैंगस्टर नेक्सस टेरर फंडिंग, हथियार सप्लाई के साथ साथ विदेशी धरती से देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते थे.

Advertisement

अर्शदीप डाला के एसोसिएट की गिरफ्तारी

Advertisement

फिरोजपुर में रेड के दौरान NIA ने आतंकी अर्शदीप डाला के एसोसिएट जोन्स उर्फ जोरा के घर पर सुबह पांच बजे रेड डाली. जिसके बाद एजेंसी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक जोन्स के आतंकी अर्शदीप डल्ला के साथ लगातार संपर्क में था. जांच एजेंसी को उसके मोबाइल से चैट्स भी मिली हैं. इसी के जरिए वह अर्शदीप से संपर्क में रहता था.NIA ने इन्हीं गैंस्टर और आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए कार्रवाई करना शुरू किया है. जांच एजेंसी ने कुल 13 जिलों में रेड मारी है. एजेंसी ने देर रात से अपनी यह कार्रवाई शुरू की जो अभी भी जारी है. एनआईए के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान भी साथ में मौजूद हैं. आरोप है कि जिन जगहों पर रेड की गई है वहां से गैंगस्टर और उनके गिरोह का कनेक्शन है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

लाइन तोड़कर महारानी एलिजाबेथ के ताबूत की तरफ दौड़ पड़ा शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Report Times

जरूरी जानकारी जो जानना है जरूरी : चिड़ावा क्षेत्र में दो दिन होगी बिजली कटौती

Report Times

क्या है नेतन्याहू का वो फैसला, जिसने इजरायल में लगा दी ‘आग’?

Report Times

Leave a Comment