REPORT TIMES
चिड़ावा। बागर स्थित सेंट विवेकानंद पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में गणेश उत्सव के अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका स्वाति गुप्ता के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था निदेशक अनिल गुप्ता व प्रधानाध्यापिका लता गुप्ता ने दीप प्रज्जवलन कर किया। जिसमें बच्चो ने ओ माय फ्रेंड गणेशा ,गजाननाय , सिंदूर लाल चढ़ायो, शंकर जी का डमरू बाजे, शम्भू सुताये, दे ताली दे ताली,देवा श्री गणेशा, अगले बरस जल्दी आना जैसे गानों पर अपनी प्रस्तुति दी।
इस अवसर परएकेडमिक हेड प्रणय गुप्ता ने विघ्नहर्ता श्रीगणेश के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को जीवन मे नव ऊर्जा के संचार की प्रेरणा दी। वहीं सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शालिनी गुप्ता, रक्षिता शर्मा, अन्नू टेलर, सुमिता शर्मा पचरंगिया, स्वाति मिश्रा, ममता सैनी, सुभीता, नीलम शर्मा आदि उपस्थित रहे।