Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंशुभारंभस्पेशल

लोहियम करियर इंस्टिट्यूट की क्लासेज शुरू

REPORT TIMES 
चिड़ावा।  लोहिया शिक्षण संस्थान की ओर से संचालित लोहियम करियर इंस्टीट्यूट द्वारा आज कॉमर्स के क्षेत्र में नवाचार को ध्यान में रखते हुए सीए, सीएमए, सीएस के लिए क्लासेज विधिवत रूप से चालू कर दी है। क्लासेज का शुभारंभ विद्यालय निदेशक जगपाल सिंह यादव, चेयरमैन राम सिंह नेहरा, नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बड़ेसरा, चेयर पर्सन ममता नेहरा, सचिव प्रदीप नेहरा, प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे, प्रधानाचार्या प्रमिला झाझडिया ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर निदेशक जगपाल सिंह यादव ने बताया कि आज के इस वैश्वीकरण के युग में कॉमर्स शिक्षा का अपना एक महत्व है। विद्यार्थी प्रोफेसनल कोर्स लिए जयपुर, सीकर ,दिल्ली तक पढ़ने जाते है। हमने वहां की उत्कृष्ट फैकल्टी को विद्यार्थियों की सुविधा के लिए उपलब्ध करवाया है। दिसंबर में होने वाले एग्जाम के लिए क्रैश कोर्स चालू किया गया है। जिसका फायदा क्षेत्र वासियों को जरुर होगा। इस अवसर पर पूर्णमल गजराज, गुलजार खान, प्रोफेसर कन्हैया लाठ, प्रोफेसर प्रदीप सोनी, प्रोफेसर रमेश अग्रवाल, मनोज शर्मा, मुकेश वर्मा, सुरेश भालोठिया सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
Advertisement

Related posts

अब घरेलू पानी से गाड़ी धोने पर 1000 रुपए जुर्माना: घर में लीकेज मिला तो देनी होगी एक हजार की पेनल्टी, कट सकता है कनेक्शन..!!

Report Times

हाईवे से BJP का चुनावी रास्ता, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से मीणा-गुर्जर समाज तक पहुंचने का बना प्लान

Report Times

अशोक गहलोत के ‘अन्याय’ वाले बयान पर वसुंधरा राजे का पलटवार, कही ये बड़ी बात

Report Times

Leave a Comment