REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की झुंझुनूं रोड पर नगरपालिका के सामने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अभिक्षण अभियंता कार्यालय खोला गया है। इस कार्यालय के लिए नए भवन के निर्माण खातिर गुरुवार को भूमि पूजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक जेपी चंदेलिया ने निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया।

विधायक ने इस दौरान कहा कि पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता कार्यालय खुल जाने से क्षेत्र वासियों को काफी फायदा होगा। पहले अप्रूवल के लिए झुंझुनूं जाना पड़ता था। अब चिड़ावा में ही कार्यालय खुलने से समय और धन दोनो की बचत होगी। अधीक्षण अभियंता राजेंद्र सैनी, सहायक अभियंता आशीष लाखलान ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान प्रधान इंद्रा डूडी, पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी, उप प्रधान विपिन नूनिया, मोहर सिंह सोलाना, विनोद डांगी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर सहीराम डूडी, बीडीओ रणसिंह, सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।
Advertisement