Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमनोरंजनराजस्थानस्पेशल

हास्य अभिनेता राजपाल यादव आए चिड़ावा : शेखावाटी वॉर 2 में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर की झुंझुनूं रोड चुंगी चौराहा के पास कृष्णा ग्रेटर फार्म हाउस में सांस्कृतिक संध्या शेखावाटी वॉर 2 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध बॉलीवुड हास्य अभिनेता राजपाल यादव थे। उन्होंने इस दौरान मंच पर आकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और कहा कि उनके फिल्मी करियर की शुरुआत झुंझुनूं में शूट हुई है। ऐसे में ये इलाका उनके दिल के करीब है। उन्होंने अपने कुछ फिल्मी डायलॉग से लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया। इस दौरान राजपाल को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी।
राजपाल ने प्रतिभाओं को मन से अपनी परफॉर्मेंस करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दिल से किए गए प्रयास अवश्य सफल होते हैं। लेकिन असफलता पर हताश भी नहीं होना चाहिए।  यादव का पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी, उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, तारानगर ईओ कुलदीप राव, कॉमेडियन अंकिता योगी, योगेश, जॉनी मासूम, अभिषेक, कृष्ण, संदीप राव आदि ने अभिनंदन किया।
इस मौके पर काफी संख्या में प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम अर्धरात्रि तक चला।

Related posts

दुकान पर दिन-दहाड़े चोरी करने वाली महिला को पकड़ा, साथी महिलाएं हुई फरार, दुकानदार की सजगता से हाथ आई शातिर चोर

Report Times

टोंक में सीताराम मंदिर के पास चल रही थी खुदाई फिर निकला कुछ ऐसा

Report Times

वॉट्सऐप के जरिए फ्रॉड, लिंक पर क्लिक करते ही खाते से उड़ा लिए 6 लाख रुपये

Report Times

Leave a Comment