Report Times
latestOtherउदयपुरकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

उदयपुर में मेडिकल स्टोर और गोदाम से डेढ़ करोड़ रुपए की नशीली दवाइयां बरामद, आरोपी गिरफ्तार

REPORT TIMES 

राजस्थान के उदयपुर की पुलिस की जिला विशेष टीम (डीएसटी) और हिरण मगरी थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में मेडिकल स्टोर और किराए के गोदाम में छापा मार करीब डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की नशीली दवाइयां बरामद की हैं. उदयपुर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि इस मामले में आरोपी कमलेश पटेल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम और डीएसटी ने आरोपी कमलेश पटेल के मेडिकल स्टोर और किराए के गोदाम में छापा मारा गया.

नशीली प्रतिबंधित दवाइयां बरामद

उन्होंने बताया कि टीम ने मेडिकल स्टोर और गोदाम से नशीली प्रतिबंधित दवाइयों की 57 हजार 377 बोतल, 26 हजार 28 टेबलेट, कैप्सूल और 500 ग्राम गांजा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी कमलेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है.

अवैध नशीली दवाइयों का कारोबार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिरणमगरी थानाध्यक्ष दर्शन सिंह ने जानकारी दी कि हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह और कांस्टेबल उपेंद्र सिंह भाटी को सूचना मिली थी कि काफी समय से अवैध नशीली दवाइयों का कारोबार हो रहा है. सूचना मिलते ही ड्रग इंस्पेक्टर को साथ लेकर पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उमरडा स्थित मेडिकल स्टोर और परखेत स्थित गोदाम और फ्लैट में छापेमारी की.

आरोपी कमलेश डांगी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि रेड के दौरान प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की 57 हजार 377 बोतलें, 26 हजार 28 टैबलेट जब्त किया है. इन दवाइयों की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा गांजा भी बरामद किया गया है. वहीं इस मामले में आरोपी कमलेश डांगी पुत्र प्रेमाराम पटेल निवासी सोम खेड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दुकान मालिक फरार हो गया है.

Related posts

राजस्थान: जेईएन पेपर लीक मामले में SIT का बड़ा खुलासा, पेपर लीक का मास्टरमाइंड निकला एक अध्यापक, 50 लाख में पटवारी को वॉट्सऐप पर बेचा था पेपर

Report Times

Rashmika Mandanna Birthday: विजय देवरकोंडा को इस नाम से पुकारती हैं रश्मिका मंदाना, बर्थडे पर फैंस के लिए शेयर किया खास पोस्ट

Report Times

IPL 2024: संजू सैमसन पर लगा लाखों का जुर्माना

Report Times

Leave a Comment