Report Times
CHIRAWAlatestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मराजस्थानसोशल-वायरल

महरमपुर,सोलाना, गोवला में हुआ बावलिया बाबा की दिव्य संदेश यात्रा का भव्य स्वागत

चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
शेखावाटी के लोगों की आस्था के प्रतीक परमहंस पंडित गणेश नारायण जी बावलिया बाबा के निर्वाण उत्सव पर बाबा की पुण्य नगरी चिड़ावा से शुरू हुई बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा का तीसरे दिन विभिन्न गांवों में जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने बाबा के रथ को डीजे के साथ गांवो में घुमाया गया वहीं स्वागत में ऊंट – घोड़ी के नृत्य विशेष आकर्षण के केन्द्र रहे।
यात्रा कार्यक्रम के तीसरे दिन दिन वृंदावन से से बाबा की आरती के पश्चात यात्रा महरमपुर पहुंची यहां बालाजी मंदिर में आरती पूजन के बाद बावलिया बाबा के मंगल पाठ के सामूहिक वाचन का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान महेंद्र पुजारी, ओमप्रकाश झाझडिया, महेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, दीपक कुमार, अनिल शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। महरमपुर से यात्रा सोलाना पहुंची जहां गांव के प्रवेश द्वार से डीजे की धून पर ऊंट – घोड़ी नृत्य व गाड़ी के काफिले के साथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा संयोजक पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी, पंडित सियाराम शर्मा, राजेन्द्र सैन, सुरेश शेखावत, श्याम राणा, रत्तीराम राजोतिया, ग्यारसीलाल, सुरेन्द्र बसेरा, विक्रम सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
स्वागत के बाद यात्रा नारायण धाम बाबा गोविंददास आश्रम पहुंची। भक्तों ने बाबा के स्वरूप का पूजन किया व सामूहिक परमहंस मंगल पाठ का आयोजन हुआ। इस दौरान महंत सांवर दास, विक्रम डूडी, संदीप जांगिड़, कैलाश, राकेश, झाझडिया, कमल डूडी, नरेंद्र धनखड़, धर्मेंद, तेजवीर डूडी, सुलतान धनखड़ सहित अन्य महिला पुरुष मौजूद रहे। यहां से यात्रा गोवला गांव पहुंची जहां पर संतोष गिरी आश्रम पर ग्रामवासियों के द्वारा स्वागत किया गया।

बाबा के स्वरूप की आरती उतारी

सभी ने मिलकर बाबा के स्वरूप की आरती उतारी। श्रद्धालुओं को बावलिया बाबा के जीवन के वृतांत से अवगत करवाया गया व बाबा का मंगल पाठ वाचन हुआ। आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। इस मौके पर बाबा संतोष गिरी महाराज, कपिल पुजारी, देव दाधीच, राजकुमार जांगिड़, उमराव झाझडिया, विक्रम मेघवाल, ईश्वर झाझडिया, कमल शर्मा, जय सिंह- सुरेश झाझडिया, राजेन्द्र झाझडिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला- पुरुष मौजूद रहे।

Related posts

ऑयली स्किन से निजात पानी है तो अपनाएं यह उपाय

Report Times

सिर्फ 37 गेंदों में एशियन चैंपियन बना भारत, सिराज ने अकेले किया श्रीलंका का काम तमाम

Report Times

आतंकवाद एक वैश्विक खतरा, एकजुट होकर मुकाबला करने की जरूरत… पहलगाम आतंकी हमले पर बोले उपराष्ट्रपति धनखड़

Report Times

Leave a Comment