REPORT TIMES
राजस्थान के बाड़मेर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक ही परिवार के तीन लोगों ने गांव की पानी की टंकी में कूदकर जान दे दी. जिले के बुठ राठौडान ग्राम पंचायत के भीलों की ढाणी गांव की यह घटना है. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना को जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शवों को बाहर निकाल कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया में यह मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है. मृतकों में मां, बेटा और बहू बताए जा रहे हैं. घटना के वक्त पिता मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था.
टंकी में तैरते हुए मिले तीनों के शव
आसपास रहने वाले रिश्तेदारों ने घर पर किसी को नहीं देखा तो परिवार के लोगों की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद पानी की टंकी में तीनों के शव तैरते हुए मिले. पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है.
घरेलू के चलते की आत्महत्या!
पुलिस के अनुसार मृतकों के नाम अणछी देवी (50), बेटा हितेश (25) और बहू लहरी देवी (23) देवी है. खेत में बने पानी के टांके में शव तैरते हुए मिलने से ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी थी. पुलिस को शक है कि घरेलू कलह के चलते पहले पानी की टंकी में बेटे ने कूद कर आत्महत्या की है.
बेटे और बहू को बचाने के लिए पानी में कूदी मां
स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि पति को आत्महत्या करता देख उसकी पत्नी भी पानी की टंकी में कूद गई. बेटे और बहू को टंकी में डूबता देख मां दोनों को बचाने के प्रयास में टंकी में कूद गई. जहां तीनों की पानी के टंकी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.