Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानशुभारंभस्पेशल

राजकीय अडूकिया स्कूल में विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास और उद्घाटन

REPORT TIMES 
 चिड़ावा। शहर की पिलानी रोड स्थित जमनादास अडूकिया राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को विकास कार्यों का शिलान्यास और स्मार्ट कक्षा कक्षा का उद्घाटन समारोह पूर्वक हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जेपी चंदेलिया थे। अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाशचंद शर्मा ने की। कार्यक्रम के  विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हुक्मीचंद लांबीवाला, पूर्व पार्षद मनोहर लाल जांगिड़, पूर्व पार्षद विद्याधर सैनी, पार्षद निरंजनलाल सैनी, पंचायत समिति सदस्य ख्यालीराम सैनी, मूलचंद राजोरिया, संजय जखोडिया, पार्षद विमला, राधेश्याम सुखाड़िया और एससीईटीओ कमलेश मिश्रा थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथिगण ने विधायक कोष से 6.50 लाख से बनने वाले रसोईघर टिनशेड निर्माण, 28.82 लाख से समग्र शिक्षा अभियान के तहत बनने वाली विज्ञान प्रयोगशाला और कला कक्षा का महेश दाधीच के आचार्यत्व में विधिवत पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास किया। संस्था प्रधान प्रदीप मोदी और स्टाफ ने माला, शॉल, साफा पहनाकर अतिथियों का अभिनंदन किया ।
स्वागत भाषण देते हुए संस्था प्रधान ने विधायक को अडूकिया विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरण करवाने पर धन्यवाद देते हुए विद्यालय में किए जा रहे विकास कार्य के लिए आभार प्रकट किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की । मुख्य अतिथि चंदेलिया ने कहा कि चिड़ावा शहर मेरा मूल आधार है और यहां की शिक्षा व्यवस्था श्रेष्ठ  होनी चाहिए यह मेरी भावना व उद्देश्य भी है ।  कार्यक्रम में धन्यवाद  ज्ञापित करते हुए  समाजसेवी  मनोहर लाल जांगिड़ ने चिड़ावा के अडूकिया विद्यालय के इतिहास में पहली बार हो रहे हैं विकास कार्य के लिए संस्था प्रधान और समस्त विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में दूसरे स्मार्ट कक्षा कक्ष का अतिथिगण ने उद्घाटन किया ।  कार्यक्रम में सुभाष भांबू, कैप्टन शंकरलाल, एसीबीईओ सुशील शर्मा , कयूम अली,  आरपी लीलाधर सैनी, संत कुमार भांबू, कैप्टन हनुमान प्रसाद , नरेंद्र वालिया, उर्मिला, शांता सैनी, सूरजभान, सुनीता कुल्हार, मनोरमा, सत्यवीर बराला, श्यामलाल चेजारा, दीपक कुमार, रेशमा राव , विमला, राजकोर, किशोरी लाल, अमन भास्कर सहित स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।  कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक नरेंद्र कुमार ने किया।
Advertisement

Related posts

Panchayat 3 की रिलीज से पहले OTT पर देख डालें पहले 2 सीजन, फुलेरा गांव की यादें हो जाएंगी ताजा

Report Times

किसानों की फसल का मुआवजा देने की मांग : भाजपा ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

Report Times

मल्लिकार्जुन खरगे का MP में जातिगत जनगणना का वादा, चुनाव में कांग्रेस के लिए क्या ट्रंप कार्ड साबित होगा?

Report Times

Leave a Comment