REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में मंगलवार को पूर्व सैनिक संगठनों ने डीएसपी शिवरतन गोदारा से मुलाकात की। इस दौरान शहीद वीरांगना राजबाला के घर हुई लाखों की चोरी का शीघ्र खुलासा करने और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की। इसको लेकर डीएसपी को ज्ञापन भी दिया गया। ज्ञापन में लिखा है कि 27 सितंबर को चोरी हुई थी। लेकिन इसके बावजूद आज तक चोर पुलिस की पकड़ से दूर हैं। शहीद वीरांगना और बच्चे अभी तक सदमे में हैं।

इसलिए चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी कर नगदी रुपए और गहने बरामद कर शहीद वीरांगना को दिलाने की मांग भी की गई है। पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पूर्व सैनिक संघ सहित अन्य संगठनों ने शहीद वीरांगना को लेकर मामले को गंभीरता से लेने की अपील भी की है। इस दौरान पूर्व सैनिक संघ रामनिवास थाकन, पूर्व सैनिक सेवा परिषद अध्यक्ष रामकिशन डारा, उपाध्यक्ष प्यारेलाल, सुनील भास्कर, तुराब खान, शेर सिंह, शिवपाल सैनी, प्रमोद कुमार, जंगशेर अली, मूलचंद, अशोक कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
Advertisement