Report Times
latestOtherकरियरचुनावटॉप न्यूज़ताजा खबरेंबीकानेरराजनीतिराजस्थानविधानसभा चुनावस्पेशल

क्या कोलायत में कांग्रेस के खिलाफ चलेगा भाटी फैक्टर, BJP के लिए आसान नहीं जीत की राह

REPORT TIMES 

बीकानेर जिले की महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों में से एक कोलायत (GEN) भी है. इस विधानसभा सीट में वोटरों की कुल संख्या 189015 है. 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भंवर सिंह (कांग्रेस) ने 68029 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 1134 मतों के अंतर से हराया था. दूसरा स्थान (66895) वोटों के साथ देवी सिंह भाटी (बीजेपी) को मिला था. वहीं तीसरा स्थान 2951 वोटों के साथ नोटा का रहा. वहीं 1967 वोट पाकर बीएसपी को चौथा स्थान मिला. 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 143075 मत पड़े थे. वहीं मतदान प्रतिशत 75.7 रहा था.

कांग्रेस ने बीजेपी को दी थी मात

बीकानेर जिले की कोलायत सीट से 2018 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पूनम कंवर भाटी चुनाव हार गई हैं. कांग्रेस के टिकट पर मौजूदा विधायक भंवर सिंह भाटी ने पूनम को 11016 वोटों से शिकस्त दी. भंवर सिंह को 89505 और पूनम कंवर को 78489 वोट मिले.

पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने जॉइन की भाजपा

कोलायत विधानसभा सीट में 2023 की मतदाता सूची में 2 लाख 53 हजार 480 मतदाता हैं. वहीं इस बार पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने भाजपा जॉइन कर ली है. जिसके कारण कोलायत विधानसभा सीट पर भाजपा से देवीसिंह भाटी और कांग्रेस से भंवर सिंह भाटी के बीच कांटे की टक्कर होने की प्रबल संभावना है.

धार्मिक स्थलों के लिए मशहूर कोलायल

कोलायत राजस्थान के सबसे ज्यादा प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है. जो पवित्र कोलायत झील के लिए जानी पहचानी जाती है. इस झील के पास यूं तो कई मंदिर हैं लेकिन उनमें से सबसे प्रसिद्ध कपिल मुनि मंदिर है. यहां पर कपिल मुनि ने तपस्या की थी. कोलायत तहसील में पड़ने वाला विश्व प्रसिद्ध चूहों वाली माता के नाम से देशनोक स्थित करणी माता मंदिर टूरिस्ट के लिए दर्शनीय स्थल है.

करणी माता मंदिर में चूहों का बसेरा

इस मंदिर की खासियत ये है कि यहां हजारों हज़ारों चूहे एक साथ रहते हैं फिर भी यहां पर आज तक प्लेग जैसी या अन्य कोई बीमारी नहीं फैली. यह मंदिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के कारण हर वर्ग के लोग दर्शन करने आते हैं. इस मंदिर में नवरात्र पर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. देश विदेश से लोग आकर मां करणी के दर्शन कर मन्नत मांगते हैं.

कोलायत में जिप्सम का विशाल भंडार

कोलायत तहसील मेंं जिप्सम के विशाल भंडार है. जो देश के सुदूर प्रांतों में जाती है. जिप्सम की विशेष मांग पंजाब और गुजरात में ज्यादा रहती है, जहां पर क्रॉकरी का सामान बनाया जाता है. इसी मिट्टी से टाइल्स बनाई जाती है जो घरों की शोभा बढ़ाती है. इस क्षेत्र में बंजर भूमि अधिक होने के कारण यहां सोलर प्लांट लगाने वालों की भरमार है, जिससे सौर ऊर्जा का उत्पादन होता है. इसी तहसील के बरसिंगसर गांव में थर्मल प्लांट लगा हुआ है, जिससे बिजली का उत्पादन होता है. इस थर्मल प्लांट से सैकड़ों लोगों को रोजगार उपलब्ध है.

Related posts

अलसीसर: पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या

Report Times

ईशा सिंह और रिदम की तिकड़ी ने भारत को दिलाया तीसरा स्वर्ण पदक

Report Times

क्या हुआ जब बैलगाड़ी में सवार होकर मायरा लेकर पहुंचे भाई?

Report Times

Leave a Comment