Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमराजस्थानस्पेशल

राजस्थान में 20 डिग्री से नीचे आया रात का तापमान:20 अक्टूबर से होगी सर्दियों की शुरुआत; अगले सप्ताह बारिश के आसार

REPORT TIMES 

Advertisement

जयपुर उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस खत्म होने के साथ ही राजस्थान में एक बार फिर पारा गिरने लगा है। बीती रात सीकर, हनुमानगढ़, फतेहपुर समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। इससे यहां लोगों को हल्की सर्दी महसूस हुई। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 19-20 अक्टूबर से राजस्थान के अधिकांश शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाएगा। सर्दियों की शुरुआत हो जाएगी। मौसम केन्द्र जयपुर से मिली रिपोर्ट देखें तो बीती रात सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर में 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीकर में भी रात का पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। हनुमानगढ़, उदयपुर, पिलानी, करौली में भी न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

Advertisement

Advertisement

जयपुर में अगले कुछ दिन बादल छा सकते हैं। हल्की बारिश होने की संभावना है।
जयपुर में अगले कुछ दिन बादल छा सकते हैं। हल्की बारिश होने की संभावना है।
दिन का तापमान भी गिरा
रात के अलावा कुछ शहरों में दिन का अधिकतम तापमान भी गिरकर सामान्य से नीचे आ गया है। चूरू, बाड़मेर में दिन का तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया है। सबसे गर्म दिन कल जोधपुर के फलौदी में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Advertisement

तस्वीर बाड़मेर के विवेकानंद सर्किल की है। यहां मौसम साफ है और तेज धूप खिली है।
तस्वीर बाड़मेर के विवेकानंद सर्किल की है। यहां मौसम साफ है और तेज धूप खिली है।
अगले सप्ताह से शुरू होगी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- उत्तर भारत में 14-15 अक्टूबर से एक प्रभावशाली वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा। इस सिस्टम का असर राजस्थान के उत्तर-पूर्वी और उत्तर पश्चिमी जिलों में भी देखने को मिलेगा। जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में आसमान में बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

Advertisement

सीकर के रामगढ़ शेखावाटी में सुबह मौसम साफ रहा। यहां रात में सर्दी बढ़ने लगी है।
सीकर के रामगढ़ शेखावाटी में सुबह मौसम साफ रहा। यहां रात में सर्दी बढ़ने लगी है।
प्रमुख शहरों का तापमान

Advertisement

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 35.8 22.9
भीलवाड़ा 35.5 19.8
अलवर 35.2 16.5
जयपुर 35.7 22.4
पिलानी 36.9 19.5
सीकर 34.8 16.5
चित्तौड़गढ़ 35.0 20.4
डबोक 34.3 20.4
धौलपुर 37.1 21.3
अंता 36.5 20.5
डूंगरपुर 35.3 21.7
सिरोही 33.8 17.3
फतेहपुर 35.6 16.7
करौली 37.1 18.6
बाड़मेर 36.9 23.8
जैसलमेर 38.5 25.6
जोधपुर 36.4 35.0
फलौदी 39.6 29.2
बीकानेर 37.2 24.0
चूरू 36.5 19.4
गंगानगर 36.1 21.6
संगरिया 35.6 18.6
जालौर 36.1 23.8

Advertisement
Advertisement

Related posts

CAG को खाता-बही नहीं दे रही राजस्थान सरकार, आखिर चाहते हैं क्या CM गहलोत?

Report Times

सीकर में नींबू 300 पार: 15 दिन में भावों में 100 रूपए से ज्यादा की बढ़ोतरी, दुकानदार बोले – 70% तक कम हुई बिक्री

Report Times

गहलोत के MLA ने किया मृत्युभोज पर पाबंदी के आदेश का उल्लंघन, मंत्री सुभाष गर्ग समेत 4 MLA हुए शामिल

Report Times

Leave a Comment