REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में नगर सेठ के रूप में ख्यात मुख्य बाजार स्थित कल्याण राय मंदिर में आज एकादशी के मौके पर विशेष श्रृंगार और पूजन कार्यक्रम रखा गया। कल्याण राय मंदिर के वर्तमान महंत नीलकंठ पुजारी के सानिध्य में कल्याण प्रभु को विशेष लाल कलर की पोशाक धारण करवाई गई।

वहीं फूलों से गर्भ गृह और पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया। महंत पुजारी ने बताया कि एकादशी को कल्याण राय प्रभु और लाडली जी की विशेष पूजा की गई और प्रसाद का भोग लगाया गया। वहीं रात्रि में आज भजन संध्या का आयोजन भी हुआ, जिसमें क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायक प्रस्तुतियां दी।