Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानविधानसभा चुनावस्पेशल

हिण्डौन सीट पर कांग्रेस का दबदबा, इस बार कमल खिलाना चाहेगी BJP

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान में राजनीतिक हलचल बनी हुई है और यहां के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है. प्रदेश के करौली जिले में भी राजनीतिक तौर पर सरगर्मी दिख रही है. जिले के तहत 4 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें 3 सीटें रिजर्व है जबकि एक सीट सामान्य वर्ग के लिए है. हिण्डौन विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है और यह सीट कांग्रेस के पास है.

Advertisement

Advertisement

कितने वोटर, कितनी आबादी

Advertisement

जिला करौली का क्षेत्र पुराने करौली राज्य और जयपुर राज्य की गंगापुर तथा हिण्डौन निजामतों में आता है. राजस्थान सरकार ने 1 मार्च 1997 को सवाई माधोपुर जिले की 5 तहसीलों को जोड़कर एक नए करौली जिला का गठन किया. 2018 के चुनाव में हिण्डौन विधानसभा सीट पर महज 4 उम्मीदवार ही मैदान में थे. जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला रहा.

Advertisement

कांग्रेस के भरोसी लाल ने 104,694 वोट हासिल किए जबकि बीजेपी की मंजू खेरवाल को 77,914 वोट मिले. भरोसी लाल ने एक आसान मुकाबले में 26,780 मतों के अंतर से जीत हासिल की. तब के चुनाव में हिण्डौन सीट पर कुल 2,37,353 वोटर्स थे, जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,26,920 थी तो महिला वोटर्स की संख्या 1,10,433 थी. इनमें से कुल 1,84,237 (78.4%) वोटर्स ने वोट किए. NOTA के पक्ष में 1,761 (0.7%) वोट पड़े.

Advertisement

कैसा रहा राजनीतिक इतिहास

Advertisement

हिण्डौन विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यहां पर किसी एक दल का दबदबा नहीं रहा है. 2018 के चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी तो 2013 में बीजेपी की राजकुमारी को यहां से जीत मिली थी. 2008 में कांग्रेस के भरोसी लाल विजयी हुए थे. लेकिन 2003 में इंडियन नेशनल लोकदल को जीत मिली थी. 1998 में भरोसी लाल ने जीत हासिल की थी. 1993 के चुनाव में बीजेपी ने यहां पर जीत हासिल की थी जबकि 1990 में जनता दल को चुनाव में जीत मिली थी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

अरड़ावता गांव के बालाजी एवं भोमिया जी मंदिर में मूर्ति स्थापना 

Report Times

यूनिवर्सिटी के डाइनिंग हॉल में लड़की को गोली मारी, फिर बॉयज हॉस्टल में खुद को मार डाला

Report Times

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का बड़ा एक्शन, पीटीआई भर्ती परीक्षा में चयनित 61 अभ्यर्थियों की नियुक्ति रद्द

Report Times

Leave a Comment