Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़टोंकताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानविधानसभा चुनावस्पेशल

देवली-उनियारा सीट पर जिसका MLA उसकी सरकार, क्या जारी रहेगा सिलसिला

REPORT TIMES

राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाली वोटिंग से पहले राजनीतिक दलों ने अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है. प्रदेश की सियासत में अहम स्थान रखने वाले टोंक जिले में भी हलचल काफी बढ़ गई है. यह क्षेत्र सचिन पायलट की वजह से काफी अहम माना जाता है. जिले के तहत 4 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें पिछले चुनाव में 3 सीटों पर कांग्रेस तो एक सीट पर बीजेपी को जीत मिली हुई थी. देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. यहां पर चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है जबकि बीजेपी ने विजय बैंसला को मैदान में उतारा है.

कितने वोटर, कितनी आबादी

2018 के विधानसभा चुनाव में देवली-उनियारा सीट को देखें तो 9 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था. कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा को 95,540 वोट मिले तो बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर को 74,064 वोट मिले. हरीश चंद्र मीणा ने 21,476 (11.6%) मतों के अंतर से चुनाव में आसान जीत हासिल की. तब के चुनाव में देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 2,45,467 थी जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,27,878 थी तो महिला वोटर्स की संख्या 1,17,585 थी. इनमें से कुल 1,85,559 (76.7%) वोटर्स ने वोट डाले. चुनाव में NOTA के पक्ष में 2,605 (1.1%) वोट पड़े.

कैसा रहा राजनीतिक इतिहास

देवली-उनियारा विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास को देखें तो क्षेत्र के परिसीमन के बाद जिस भी पार्टी के विधायक को जीत मिली उसी की राज्य में सरकार बनी. सरकार बनने का यह रिकॉर्ड पिछले 20 साल से बरकरार है. 2008 के चुनाव में कांग्रेस के राम नारायण मीणा को जीत मिली थी तब कांग्रेस की सरकार बनी थी. इसके बाद 2013 के चुनाव में बीजेपी को जीत मिली और राजेंद्र गुजर विधायक चुने गए. तब यहां बीजेपी की सरकार बनीं.2018 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस को जीत मिली और पूर्व डीजीपी हरीश मीणा विधायक चुने गए. यह विधानसभा सीट मीणा और गुर्जर बाहुल्य सीट मानी जाती है. यही दोनों अहम बिरादरी चुनाव में हार-जीत का निर्धारण करती है.

Related posts

राजस्थान में टिकट के लिए मारामारी शुरू, अजमेर में कांग्रेस के दो गुट भिड़े,

Report Times

नीतीश कुमार रिकॉर्ड नौवीं बार मुख्यमंत्री, BJP के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बने उपमुख्यमंत्री

Report Times

रिटायर्ड सूबेदार और पत्नी का गला काटा, मौत:खेत में बने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे दोनों, सुबह बहू ने लहूलुहान शव देखा

Report Times

Leave a Comment