रिपोर्ट टाइम्स।
परंपरा के अनुसार होलिका दहन किया जाएगा. इस छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जाता है. होलिका दहन से पहले महिलाएं घर में सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हैं. मान्यता के अनुसार, होलिका दहन से घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. वहीं यह कार्य शुभ मूहूर्त और पूरे विधि-विधान से किया जाए तो इसका शुभ फल प्राप्त होता है.
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त गुरुवार 13 मार्च को रात्रि 11 बजकर 26 मिनट से लेकर रात्रि 12 बजकर 30 मिनट पर होगा. ऐसे में होलिका दहन के लिए कुल 1 घंटे 4 मिनट का समय मिलेगा.
होलिका दहन पूजा सामग्री
होलिका दहन की पूजा सामग्री में घर की बनी गुजिया, कच्चा सूती धागा, नारियल, गुलाल पाउडर, रोली, अक्षत, धूप, फूल, गाय के गोबर से बनी गुलरी, बताशे, नया अनाज, मूंग की साबुत दाल, हल्दी का टुकड़ा और एक कटोरी पानी लें.
पूजा विधि
- मान्यता के अनुसार, होलिका दहन से पहले स्नान जरूर करना चाहिए.
- उसके बाद होलिका पूजा स्थल पर पूर्व या उत्तर की ओर मुख करके आसन ग्रहण करें.
- फिर पूजा में गाय के गोबर से होलिका और प्रहलाद की मूर्तियां बनाएं.
- आपको प्रसाद के रूप में फूलों की माला, रोली, धूप, फूल, कच्चा कपास, गुड़, साबुत हल्दी, मूंग, बताशे, गुलाल, नारियल, पांच या सात प्रकार के
- अनाज, नया गेहूं और अन्य फसलों की बालियां लेनी चाहिए.
- होलिका दहन की पूजा के लिए मीठा भोजन, मिठाई, फल और अन्य बड़े फूल वाले सामान भी होलिका में चढ़ाएं.
- इसके अलावा भगवान नरसिंह की पूजा करें और सात बार होलिका की अग्नि की परिक्रमा करें.
- परिक्रमा करते हुए घर के कल्याण की प्रार्थना करें.