Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानविधानसभा चुनावस्पेशल

2013 से BJP के कब्जे में है ये सीट, क्या इस बार कांग्रेस दर्ज करेगी जीत

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान का नागौर जिला विधानसभा चुनाव के बहुत ही महत्वपूर्ण है. यहां कुल 10 विधानसभा सीटें हैं और सभी सीट का अपना राजनीतिक इतिहास रहा है. उन्हीं में से एक है जिले की मकराना विधानसभा सीट. दो बार से यहां से भाजपा को जीत मिल रही है. मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी के रूपा राम यहां से विधायक हैं. 2013 के चुनाव में भी यह सीट बीजेपी के पास थी और श्रीराम भींचर विधायक थे. ऐसे में कांग्रेस इस सीट पर वापसी करने की पूरी कोशिश में हैं. इस सीट की एक बात और है यहां से कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों को जीत मिली है. 2018 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी रहें रूपा राम ने कांग्रेस उम्मीदवार जाकिर हुसैन गेसावत को 1488 वोटों से हराया था और विधानसभा पहुंचे थे. रूपा राम को कुल 87,201 और गेसावत को 85,713 वोट मिले थे. 1972 और 1977 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां से दो बार लगातार जीत दर्ज की थी.

Advertisement

Advertisement

कितने वोटर, कितनी आबादी

Advertisement

पिछले विधानसभा चुनाव के अनुसार इस सीट पर कुल 2,37,202 मतदाता है, जिनमें से 1,24,187 और 1,13,013 महिला मतदाता है. 2018 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 78.4 वोटिंग हुई थी और 1,84,377 लोगों ने मतदान किया था. वहीं 1,550 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था यानी की इन लोगों ने किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं डाले थे.

Advertisement

कैसा रहा राजनीतिक इतिहास

Advertisement

1972 में इस सीट से कांग्रेस के जीत मिली थी और गौरी पूनिया बनीं थी. वहीं 1977 में कांग्रेस ने इस सीट से गौरी का टिकट काट दिया और अब्दुल अजीज को चुनावी मैदान में उतारा और फिर से कांग्रेस ने जीत हालिस. इस तरह दो बार लगातार इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा. 1990 में कांग्रेस के बिरदा राम राम जीते और 1993 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर रूपा राम यहां से विधानसभा पहुंचे.1998 में अब्दुल अजीज फिर से कांग्रेस से टिकट पर इस सीट से विधायक बनें. 2003 में यह सीट बीजेपी और 2008 में कांग्रेस के पास रही. 2013 से यह सीट बीजेपी के पास है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

पेपर लीक के मास्टरमाइंड के खिलाफ ‘बुलडोजर’ एक्शन की तैयारी, 72 घंटे का मिला अल्टीमेटम

Report Times

राजस्थान : प्रदेश में 60 खनन क्षेत्रों में बजरी खनन को पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति जारी

Report Times

शाबाश! बस ड्राइव की बेटी ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जीता गोल्ड, कहा…नीरज चोपड़ा की हूं फैन

Report Times

Leave a Comment