Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानविधानसभा चुनावस्पेशल

निर्दलीय प्रत्याशी ने 2018 में यहां से दर्ज की थी जीत, इस बार कौन होगा विधायक?

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए इन दिनों प्रचार तेजी से चल रहा है. सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत मतदाताओं को लुभाने में झोंक दी है. पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी थी. ऐसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर हाथ से सत्ता नहीं जानें देगी. वहीं बीजेपी राज्य में वापसी करने की पूरी कोशिश में हैं. राज्य के अजमेर जिले में कुल 8 विधानसभा सीट है. किशनगढ़ से पिछली बार निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. सभी सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों की भी नजर है. जिले की किशनगढ़ विधानसभा सीट से पिछले चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. इस बार इस सीट से कौन विधानसभा पहुंचेगा यह तो यहां की जनता ही तय करेगी. 2018 के विधानसभा चुनाव में किशनगढ़ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश ने भाजपा उम्मीदवार विकास चौधरी को हराकर विधानसभा पहुंचे थे. सुरेश को कुल 82,678 वोट मिले थे, जबकि 65266 वोट की प्राप्त कर सकें और 17452 वोटों से चुनाव हार गए. 2013 में यहां से बीजेपी के ललित कुमार को जीत मिली थी.

Advertisement

Advertisement

कितने वोटर, कितनी आबादी

Advertisement

2018 विधानसभा चुनाव के अनुसार यहां कुल 2,58,860 मतदाता है, जिनमें से 1,33,715 पुरुष और 1,25,143 महिला मतदाता है. पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 1,95,448 लोगों ने वोट डाले थे और 75.8 फीसदी मतदान हुए थे. वहीं 674 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था.

Advertisement

कैसा रहा राजनीतिक इतिहास

Advertisement

1951 और 1957 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस ने जीत हासिल की. वहीं 1985 और न1990 के विधानसभा में दो बार यहां से बीजेपी ने जीत दर्ज की और जगजीत सिंह रहें. 1993 में कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से जगदीप धनखड़ विधायक बनें और 1998 में कांग्रेस से टिकट पर नाथू राम यहां से विधानसभा पहुंचे. 2003 में बीजेपी और 2008 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की.

Advertisement
Advertisement

Related posts

ये कैसी मीटिंग ! ओला के हस्ताक्षर चर्चा में, पंचायत समिति में साधारण सभा की बैठक में कोरम को लेकर हंगामा

Report Times

शांति भंग हुई तो RSS हो या कोई और उसपर बैन लगा देंगे, सिद्धारमैया के मंत्री प्रियांक खरगे की दो टूक

Report Times

ऋषभ पंत नेट्स पर करने लगे बैटिंग, NCA में सबसे मुश्किल ट्रेनिंग भी हुई शुरू

Report Times

Leave a Comment