Report Times
latestOtherअजमेरकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानविधानसभा चुनावस्पेशल

अजमेर दक्षिण सीट पर BJP कायम रखेगी जीत या कांग्रेस करेगी वापसी?

REPORT TIMES

Advertisement

राजस्थान के अजमेर जिले की अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट भी अजमेर उत्तर विधानसभा सीट जैसी ही है. अजमेर दक्षिण सीट पर भी 4 बार से भाजपा कब्जा जमाए बैठी है. 1998 के बाद से कांग्रेस लगातार इस सीट से हार का सामना कर रही है और बीजेपी जीत दर्ज कर रही है. ऐसे में इस सीट पर बीजेपी जीत का दबदबा कायम रखना चाहेगी और कांग्रेस वापसी करना चाहेगी. अजमेर दक्षिण सीट से अनीता भदेल मौजूदा बीजेपी विधायक हैं. यह एक एससी सीट है. अजमेर उत्तर सीट की तरह अजमेर दक्षिण सीट भी बीजेपी का गढ़ बन चुकी है. पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनीता भदेल ने कांग्रेस उम्मीदवार हेमंत भाटी 5700 वोटों से हराया था. अनीता भदेल को 69,064 और हेमंत भाटी को कुल 63,364 मत मिले थे.

Advertisement

Advertisement

कितने वोटर, कितने आबादी

Advertisement

2018 विधानसभा चुनाव के अनुसार इस सीट पर कुल 2,01,983 मतदाता हैं, जिनमें से 1,02,093 पुरुष और 99,884 महिला वोटर हैं. वहीं पिछले चुनाव में इस सीट पर कुल 1,35,904 लोगों ने वोट डाले थे और 68.2 फीसदी मतदान हुए थे. वहीं कुल 1,779 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल भी किया था.

Advertisement

कैसा रहा राजनीतिक इतिहास

Advertisement

इस सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यहां से 1990 और 1993 में दो बार लगातार बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. 1998 में यह सीट कांग्रेस के पास चली गई और ललित भाटी विधानसभा पहुंचे. 2003 से 2018 तक लगातार चार बार बीजेपी ने यहां से जीत हासिल की और अनीता भदेल विधायक रहीं.ऐसे में इस बार कांग्रेस इस सीट पर वापसी करने की पूरी कोशिश मे है. वहीं बीजेपी अपनी जीत का दबदबा कामय रखना चाहती है. इस सीट से कौन विधानसभा पहुंचेगा यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही तय होगा.

Advertisement
Advertisement

Related posts

किसकी होगी शिवसेना? अब 27 तक टली SC की सुनवाई, आयोग में बढ़ सकता है केस

Report Times

राजस्थान टीचर पेपर लीक मामला : 40 से अधिक लोग गिरफ्तार, 10-10 लाख में बेचा पेपर

Report Times

अश्लील और अभद्र कंटेंट वाले OTT प्लेटफॉर्म पर गिरी गाज…, 18 OTT प्लेटफॉर्म, 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स बैन, अश्लील और हिंसक कंटेंट पर मोदी सरकार का बड़ा एक्शन

Report Times

Leave a Comment