Report Times
latestOtherअजमेरकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानविधानसभा चुनावस्पेशल

केकड़ी सीट पर सिर्फ 3 बार ही जीत सकी है BJP, क्या इस बार खिलेगा कमल

REPORT TIMES 

राजस्थान के अजमेर जिले की केकड़ी विधानसभा सीट पर ज्यादा बार कांग्रेस को ही जीत मिली है. बीजेपी को यहां से सिर्फ तीन बार ही जीत मिल सकी है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, जबकि 2013 में यह सीट बीजेपी के पास थी. बीजेपी इस सीट पर वापसी करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. वहीं कांग्रेस इस सीट पर फिर से जीत कायम रखना चाहती है. इस बार यहां से बीजेपी ने शत्रुघ्न गौतम और कांग्रेस ने रघु शर्मा को टिकट दिया है.2018 विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा ने बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र विनायक को 19461 मतों से हराया था और चुनाव में जीत दर्ज की थी. रघु शर्मा को 95,795 वोट मिले थे, जबकि 76,334 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था. इस सीट से अभी तक किसी भी निर्दलीय उम्मीदवार को जीत नहीं मिल सकी है.

कितने वोटर, कितनी आबादी

2018 विधानसभा चुनाव के अनुसार इस सीट पर 2,39,807 वोटर हैं, जिनमें से 1,22,364 पुरुष और 1,17,442 महिला मतदाता हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 1,78,170 वोट पड़े थे और मतदान 75 फीसदी हुआ था. वहीं कुल 1,763 लोगों ने नोटा का भी इस्तेमाल किया था यानी की इन मतदाताओं ने किसी भी पार्टी को वोट नहीं दिए.

कैसा रहा राजनीतिक इतिहास

1957 से 1962 तक यह सीट कांग्रेस के पास रही. 1972 में फिर यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की और जमुना सोलंकी विधायक बनें. 1993 में बीजेपी के टिकट पर फिर से जमुना सोलंकी ने जीत हासिल की. 1998 में यह सीट फिर से कांग्रेस के पास चली गई और बाबू लाल सिंगारियान विधायक चुनें गए. 2003 में बीजेपी और 2008 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. 2013 में फिर बीजेपी ने वापसी की और शत्रुघ्न गौतम विधानसभा पहुंचे. मौजूदा समय में कांग्रेस के रधु शर्मा यहां से विधायक हैं.

Related posts

क्या पेट्रोल-डीजल का रेट भी हुआ कम..

Report Times

राजस्थान: शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, 14 बच्चे आए करंट की चपेट में

Report Times

खाटूधाम में आक्रोशित व्यापारी प्रशासन की सख्ती के खिलाफ अनिश्चितकालीन बंद

Report Times

Leave a Comment