Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंबैंगलुरुराजनीतिराजस्थानविधानसभा चुनावस्पेशल

मोर्चाबंदी की तैयारी में कांग्रेस, गहलोत ने बुक किए दो रिसॉर्ट…बीजेपी सांसद का बड़ा दावा

REPORT TIMES 

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए. कुछ एग्जिट पोल ने राजस्थान में बीजेपी की वापसी होने की संभावना जताई है तो कुछ कांग्रेस की. इसमें बाजी कौन मारेगा ये चुनाव आयोग के जब आंकड़े आएंगे तब ही मालूम पड़ेगा. इस बीच, बीजेपी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर एक बड़ा दावा किया है. बीजेपी सांसद ने कहा, अशोक गहलोत ने व्यवस्था कर ली है. उन्होंने बेंगलुरु में दो बड़े रिसॉर्ट बुक किए हैं और 3 दिसंबर को सभी को अंदर बंद कर देंगे और जैसे बंदरों को छोड़ देते हैं,

वैसे ही सभी को पिंजरे से छोड़ देंगे. कांग्रेस मोर्चाबंदी की तैयारी कर रही है. बता दें कि Polstrat के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 90-100, बीजेपी को 100-110 और अन्य को 5-15 सीटें दी गई हैं. जन की बात में कांग्रेस को 62-85, बीजेपी को 100-122 और अन्य को 14-15 सीटें मिली हैं. वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 86-106, बीजेपी को 80-100 और अन्य को 9-18 सीटें मिलने का अनुमान है. टुडेज चाणक्य में कांग्रेस को 89-113, बीजेपी को 77-101 और अन्य को 2-16 मिल सकती हैं. मेट्रिज में कांग्रेस को 65-75, बीजेपी को 115-130 और अन्य को 12-19 सीटें मिल सकती हैं. सी वोटर में कांग्रेस को 71-91, बीजेपी को 94-114 और अन्य को 9-19 सीटें मिलने का अनुमान है.

Related posts

बिजली फ्यूल सरचार्ज बढ़ाने के विरोध में भाजपा का विरोध प्रदर्शन, भाजपा जिला महामंत्री दहिया के नेतृत्व में राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

Report Times

जिला कलक्टर , एस.पी. ने की शान्ति कायम रखने की अपील

Report Times

Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live: बंगाल के बालूरघाट में TMC व BJP में झड़प

Report Times

Leave a Comment