REPORT TIMES
जयपुर : जयपुर के मालवीय नगर में एक महिला सहित दो बच्चों की दर्दनाक तरीके से मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मां और दो मासूम बच्चों के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. मालवीय नगर थाना पुलिस ने आरोपी शिवप्रताप को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई के निर्देशन में ये बड़ी सफलता मिली है।

दो दिन पहले जयपुर के मालवीय नगर इलाकों में दिल दहला देने वाली वारदात का मामला सामने आया था. जहां एक आरोपी ने घर में घुस कर एक महिला सहित दो बच्चों की मौत कर दी. और आरोपी मौके से फरार हो गया था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेकर जांच को शुरू किया था. मौके से फरार आरोपी को लेकर पुलिस की 10 टीमें जांच कर रही थी. जिसके बाद देर रात पुलिस ने आरोपी को UP में दबोचा।
