Report Times
latestOtherजोधपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानरेलवेस्पेशल

बीकानेर के देशनाेक रेलवे स्टेशन पर तीव्र गति से चल रहा पुनर्विकास का काम; 14.18 करोड़ की लागत से बनकर होगा तैयार

REPORT TIMES 

Advertisement

जोधपुर:उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि जोधपुर मंडल के देशनोक रेलवे स्टेशन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 06 अगस्त 2023 को अन्य 508 स्टेशनों के साथ किया गया था.  वहीं मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन पर नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं और मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन से यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान की जाएगी. डीआरएम ने बताया कि देशनोक स्टेशन पर पुरानी स्टेशन बिल्डिंग को तोड़ने का कार्य पूरा किया जा चुका है.  नई बिल्डिंग के पास की सिग्नल, टेलीकॉम एवं इलेक्ट्रिक कि केबल प्रणाली को सुव्यवस्थित कर दिया गया है. साथ ही पेयजल की व्यवस्था भी सुचारू रूप से पुनः शुरू कर दी गई है. नई बिल्डिंग का कार्य लगभग लिन्टल लेवल तक कर लिया गया है. स्टेशन पुनर्विकास का कार्य को तीव्र गति किया जा रहा है. जिसमें इस निर्माण कार्य के तहत विशिष्ट अथिति कक्ष, यात्रियों के वाहनों हेतु पार्किंग सुविधा मुख्य द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया इत्यादि का निर्माण कार्य किया जायेगा.

Advertisement

Advertisement

1. स्टेशन की ओर आने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान और सर्कुलेटिंग एरिया के सौंदर्यीकरण से संबंधित कार्य

Advertisement

2. दो पहिया, चौपहिया के वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा

Advertisement

3.यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए बरामदे (पोर्च) का प्रावधान, दोगुनी ऊंचाई वाले चौड़े प्रवेश कक्ष का प्रावधान

Advertisement

4. स्टेशन प्लेटफार्म पर कोच प्रदर्शन बोर्ड का प्रावधान

Advertisement

5. नये अतिथी कक्ष व स्टेशन अधीक्षक कक्ष का प्रावधान

Advertisement

6. स्टेशन पर महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग शौचालयों के साथ बेहतर सुविधाएं

Advertisement

7. स्टेशन भवन के बाहरी और आंतरिक भाग का सुधार, 12 मीटर चौड़े ऊपरी पैदल पुल (एफओबी) का प्रावधान

Advertisement

8. नये प्लेटफार्म आश्रयों (सेल्टर्स) का प्रावधान, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं सहित नये शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ का प्रावधान जिसमें सभी सुविधाओं तक दिव्यांग जनों की पहुंच बनाने के लिए उपयुक्त स्थान पर लगाना

Advertisement

9. बेहतर संकेत चिन्हों का प्रावधान, स्टेशन पर होर्डिंग व स्मारकीय झंडों का प्रावधान और बेहतर फर्नीचर का प्रावधान

Advertisement
Advertisement

Related posts

6 साल में अप्रैल में पहली बार, 2 साल में 29 अप्रैल काे 7.20 बढ़ा

Report Times

अलवर ग्रामीण सीट पर कांग्रेस से बदला लेने को बेताब BJP, पिछली बार मिली थी हार

Report Times

पाठशाला मे वितरित कि पोसाक

Report Times

Leave a Comment