Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशलहादसा

राजस्थान: मां को बाथरूम में बंद किया, फिर खुद के मुंह में फोड़ा सुतली बम… बहन खटखटाती रही दरवाजा

REPORT TIMES 

राजस्थान में एक शख्स ने बेहद ही विचित्र तरीके से आत्महत्या कर ली. मृतक व्यक्ति ने अपने ही मुंह में सुतली बम जलाकर फोड़ लिया जिसके बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई. आत्महत्या से पहले व्यक्ति ने अपनी मां को बाथरूम में बंद कर दिया. मृतक के घर में तीन दिन पहले ही उसकी बहन की शादी हुई थी. जब बहन घर मिलने पहुंची और दरवाजा घटा घटाया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला. मामला बांसवाड़ा जिले का है जहां वाडिया कॉलोनी में 34 साल के युवक हिमांशु गोयल ने अपने घर में ही मुंह में सुतली बम फोड़कर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है धमाके की आवाज आने के साथ ही पूरे घर में खून फैल गया. आवाज सुनकर जब आसपास के लोग पहुंचे, तो उन्होंने घर का दरवाजा खोलकर शव को बाहर निकाला.

मां को बाथरूम में किया बंद

थाना अधिकारी कैलाश चंद्र के अनुसार हादसे के समय घर पर मृतक हिमांशु और उसकी मां मिथिलेश मौजूद थीं. मां नहाने के लिए बाथरूम में गई तभी हिमांशु ने बाहर से बाथरूम की कुंडी लगा दी. उसके बाद मुंह में बम रखकर आत्महत्या कर ली. जब धमाका हुआ तो मां डर गई और अंदर से चिल्लाती रही लेकिन उस समय दरवाजा खोलने वाला घर में और कोई भी नहीं था.

तीन दिन पहले हुई थी बहन की शादी

हिमांशु की छोटी बहन भावना की 3 दिन पहले ही शादी हुई थी और वह ससुराल से अपने भाई और मां को मिलने आई थी. वह बाहर पहुंची और काफी देर तक दरवाजा खटखटाती रही. मां भी बाथरूम के अंदर से चिल्लाती रही लेकिन दरवाजा नहीं खुला. जब चीख पुकार मची तभी आस पड़ोसी वहां पहुंचे और दरवाजा खोला. उस समय घटना के बारे में जानकारी मिली. लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि हिमांशु के साथ 15 साल पहले एक हादसा हुआ था. बिजली की हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आने से उसे काफी जोर का झटका लगा लेकिन उस समय उसकी जान बच गई थी

Related posts

होने वाली सास को लेकर भागे दामाद की पता चल गई लोकेशन

Report Times

कल्याण प्रभु को दिया 22 जनवरी का निमंत्रण : श्री हरि नाम प्रभात फेरी की ओर से दिया गया निमंत्रण

Report Times

3 बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग हुई फरार, पति ने बच्चों संग उठाया खौफनाक कदम

Report Times

Leave a Comment