चिड़ावा।संजय दाधीच
चिड़ावा शहर के वार्ड नम्बर 16 में भूतनाथ मन्दिर रोड पर गन्दे पानी की समस्या को लेकर पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक पारीक के नेतृत्व में लोग जलदाय एईएन से मिले।
इस दौरान वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में भूतनाथ मन्दिर की ओर जाने वाले रास्ते पर एडवोकेट दिनेश अरड़ावतिया के घर से लोहार बस्ती तक 27 मार्च से लगातार गन्दगी युक्त बदबूदार पानी आ रहा है। इस पानी से क्षेत्र में लोग बीमार हो रहे हैं। ऐसे में यहां पानी की जांच करवाने और स्वच्छ पानी की सप्लाई करवाने की मांग रखी।
एईएन ने जांच करवाकर जल्द से जल्द समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान सन्त कुमार, प्रमोद धनजीका, सन्तरा देवी, आरएल मीणा, सन्तोष देवी, राजेन्द्र, रामौतार, महेंद्र सिंह, सुशील, अभिषेक शर्मा सहित काफी वार्डवासी मौजूद रहे।