Report Times
Otherlatestकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

गोगामेड़ी मामले में पहली गिरफ्तारी

REPORT TIMES 

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या के मामले में पहली गिरफ्तारी हो गई है. शूटर रोहित और नितिन का जयपुर में सहयोग करने वाला आरोपी रामवीर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. रामवीर नितिन के गांव का रहने वाला है. उसने जयपुर में वारदात के वक्त नितिन का पूरा सहयोग किया था.

वारदात करने के बाद रामवीर मोटरसाइकिल से दोनों आरोपियों को अजमेर रोड छोड़कर आया था. जयपुर कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के निर्देश पर सीएसटी क्राइम ब्रांच व एसआईटी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि आरोपी रामवीर ने नितिन फौजी को जयपुर के एक होटल में रखा था. साथ ही अपने एक जानने वाले के फ्लैट पर रूकवाने की व्यवस्था की थी. पूरी वारदात के बाद आरोपी ने नितिन और रोहित को मोटरसाइकिल पर बैठाया और बगरू टोल प्लाजा से आगे जाकर, राजस्थान रोडवेज बस में बैठाकर उन्हें फरार करवा दिया.

पहले भी क्रिमिनल रिकॉर्ड 

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को 5 दिसंबर को जयपुर में गोली मारी गई थी. शूटर नितिन फौजी ने ही गोगामेड़ी के सिर में गोली मारी थी. दोनों शूटर पर यह कोई पहला क्रिमिनल केस नहीं है, बल्कि पहले से ही इनके खिलाफ क्रिमिनल रिकॉर्ड हैं. वहीं, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के खिलाफ भी रंगदारी के मामले चल रहे थे.डीजीपी उमेश मिश्रा ने इस हत्याकांड की जांच के लिए SIT का गठन भी कर दिया था. इसके साथ-साथ दोनों शूटर पर 5-5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है. गया है. हालांकि, अभी तक दोनों शूटर्स की अभी भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Related posts

विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना : राशन डीलरों ने मांग पूरी नहीं होने पर एक अगस्त से राशन वितरण बंद करने की चेतावनी, एसडीएम ऑफिस के बाहर दिया धरना

Report Times

चिड़ावा : वार्ड वाइज आरक्षण लाटरी निकली…देखिए

Report Times

बीजेपी की नई रणनीति: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के कामकाज को गांव-गांव तक पहुंचाने की तैयारी

Report Times

Leave a Comment