Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमध्यप्रदेशराजनीतिस्पेशल

एमपी में कैबिनेट विस्तार, विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल और राकेश बने कैबिनेट मंत्री

REPORT TIMES 

Advertisement

लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की कैबिनेट का आज सोमवार को विस्तार कर दिया गया है. राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मोहन यादव सरकार में 28 विधायकों के मंत्री पद की शपथ दिलाई. बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल और राकेश सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है और इन्होंने सबसे पहले शपथ ग्रहण किया. शपथ लेने वाले 28 मंत्रियों में से 18 को कैबिनेट मंत्री बनाया गया जबकि 6 को स्वतंत्र प्रभार और 4 को राज्य मंत्री बनाया गया है. प्रदेश की सियासत के इन 3 बड़े नेताओं के अलावा विश्वास सारंग, प्रद्युमन सिंह तोमर, विजय शाह, संपतिया उईके ने भी मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले ली है. इनके अलावा कुंवर विजय शाह, तुलसी राम सिलावट और निर्मला भूरिया ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली. प्रदेश में मंत्री बनने वाले नेताओं में विजय शाह, करन सिंह वर्मा, राकेश सिंह और उदय प्रताप भी शामिल हैं.

Advertisement

Advertisement

कैबिनेट विस्तार से पहले 3 बार दिल्ली आए CM

Advertisement

13 दिसंबर को मोहन यादव के मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए जाने के 12 दिन बाद अब जाकर कैबिनेट का विस्तार किया जा रहा है. कैबिनेट विस्तार के लिए नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को काफी मशक्कत करनी पड़ी है. शपथ लेने के बाद अब तक मुख्यमंत्री मोहन 3 बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं. अब जाकर कैबिनेट का विस्तार कराया जा रहा है. इससे पहले सीएम मोहन यादव ने कल रविवार को कहा कि नए कैबिनेट का विस्तार सोमवार को किया जाएगा. उन्होंने कल नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात के बाद कहा, “नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह कल (सोमवार) अपराह्न साढ़े तीन बजे होगा.” हालांकि तब उन्होंने कैबिनेट के नए सदस्यों की संख्या के बारे में बताने से मना कर दिया. मोहन यादव की अगुवाई वाले एमपी कैबिनेट में दो उपमुख्यमंत्री (राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा) हैं. प्रदेश में कैबिनेट के सदस्यों की अधिकतम संख्या मुख्यमंत्री समेत 35 तक हो सकती है. यादव के साथ-साथ शुक्ला और देवड़ा ने 13 दिसंबर को शपथ ली थी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

अंतरराष्ट्रीय लेखक- विचारक डॉ. शम्भू पवार कबीर कोहिनूर अवार्ड से विभूषित 

Report Times

24 घंटे में 24 मिनट योग जरूर करें   – डॉक्टर चेतीवाल

Report Times

31 मई के बाद 2 हफ्ते के लिए बढ़ सकता है लॉकडाउन

Report Times

Leave a Comment