Report Times
latestOtherआक्रोशचिड़ावाजयपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

हिट एण्ड रन कानून को वापस लेने की मांग : ऑटो यूनियन ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

REPORT TIMES 
चिड़ावा।  लोक सभा में हादसों को लेकर पास नए कानून को वापस लेने की मांग को लेकर ऑटो यूनियन ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम और डीएसपी को सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में लोकसभा में पास करवाया गया कानून ड्राईवरों के हक में न होने के कारण ड्राइवरों की रोजी रोटी बन्द हो जाएगी और बच्चों को पालन के पोषण का भारी संकट आ जाएगा। इस कानून में बताया गया है कि अगर ड्राईवर से कहीं पर दुर्घटना घटित हो जाती है तो ड्राईवर को मौका स्थल से भागना नहीं बल्कि यहीं पर ही खड़े रहकर सहयोग करना है और इस कानून में ड्राईवर को 10 साल की सजा तथा 7 लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान भी रखा गया है।
जबकि ड्राईवर घटना स्थल पर मौके पर ही खड़ा रहता है तो पब्लिक द्वारा ड्राईवर को नुकसान पहुंचाने का पूरा- पूरा अंदेशा रहता है।  पब्लिक द्वारा मारपीट करना व गाड़ी को जलाने संबंधित घटना आए दिन होती रहती हैं। ज्ञापन में ये भी लिखा है कि इस कानून से भ्रष्टाचार होने का भी पूरा अंदेशा रहेगा। अतः इस कानून को संशोधित करने की कृपा करें जिससे ड्राइवरों के साथ अन्याय न हो।इस दौरान ऑटो यूनियन अध्यक्ष रामनिवास सैनी, अर्जुनलाल सैनी, राजू तंवर, राकेश, सुनील, राजेन्द्र, मुकेश, अकरम, इमरान, प्रकाश, विनोद, सत्येंद्र, श्यामसुंदर, नरेंद्र, राजेश, मनफूल, महिपाल, आशीष, शक्ति सिंह सहित काफी ऑटो चालक मौजूद रहे।

Related posts

New Criminal Laws: शादीशुदा महिला को फुसलाने पर जेल:मर्डर पर 302 नहीं, धारा 101 लगेगी; आज से लागू नए क्रिमिनल कानूनों को जानिए..!!

Report Times

ऑनलाइन गेमिंग ऐप से धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का सरगना बद्दो गिरफ्तार, महाराष्ट्र के लॉज में छिपा था

Report Times

हनुमान बेनीवाल और उनके भाई को आज ही करना होगा आवास खाली, नहीं किया तो होगी बेदखली की कार्रवाई

Report Times

Leave a Comment