Report Times
latestOtherखाटूश्यामजीज्यश्रीश्यामटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानसीकरस्पेशल

16 जनवरी को नहीं होंगे खाटू में श्याम प्रभु के दर्शन, श्याम मन्दिर प्रबन्ध समिति ने जारी की सूचना

REPORT TIMES 

सीकर अगर आप इन दिनों विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्याम जी में आकर बाबा श्याम के सामने हाजिरी लगाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. बाबा श्याम का दरबार कुछ घण्टे के लिए बंद रहने वाला है. विशेष सेवा पूजा-अर्चना को लेकर मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया गया है. 16 जनवरी को खाटूश्याम जी का मंदिर बंद रहेगा.

इतने समय के लिए बंद रहेगा मंदिर

श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि 16 जनवरी को बाबा श्याम की विशेष सेवा, पूजा-अर्चना की जाएगी. इस दिन बाबा का विशेष श्रृंगार भी किया जाएगा. इसके साथ ही वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ खाटूश्याम जी की आरती होगी. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने सभी श्याम भक्तों से अपील की गई है कि 16 जनवरी को श्री श्याम प्रभू के दर्शन के लिए ना आए, क्योंकि विशेष सेवा-पूजा होने के कारण श्री श्याम प्रभू के दर्शन 15 जनवरी को रात्रि 9.30 बजे से दिनांक 16 जनवरी को सांय 5 बजे तक नहीं होंगे.

सबसे बड़ा आस्था का केंद्र बना खाटूश्याम जी

खाटू श्याम जी में स्थित बाबा श्याम को भगवान श्रीकृष्ण का अवतार माना जाता है। कोरोना के बाद लगातार खाटू श्याम जी आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद कई गुना बढ़ी है। पर्यटन विभाग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में सबसे ज्यादा श्रद्धालु इस बार खाटू श्याम जी आए हैं। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार खाटूम जी का मंदिर, जयपुर के पर्यटन स्थल को टक्कर दे रहा है। इस बार नए साल पर अनुमान के अनुसार 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए हैं। ऐसे में धीरे-धीरे बाबा श्याम की आस्था लोगों में  बढ़ती जा रही है और बड़ी तादाद में श्याम भक्त, खाटू श्याम जी आ रहे हैं।

Related posts

उज्जैन के महाकाम मंदीर में नए साल में लाखो श्रद्धालुकी भीड बढेगी

Report Times

जयपुर : आरक्षण को लेकर गुर्जरों ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

Report Times

6 राज्यों की पुलिस-जेल और कठोरतम कानून, फिर भी 500 गुंडों का गैंग लीडर बिश्नोई बेकाबू

Report Times

Leave a Comment