REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि 23 जनवरी 2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि बावलिया बाबा समाधि स्थल के मुख्य गेट के पास गली में एक व्यक्ति गांजा लिए खड़ा है। जिस पर पुलिस जाब्ते के साथ दबिश दी गई। पुलिस ने गली में खड़े युवक राजेश कुमार को पकड़कर तलाशी ली तो 160 ग्राम गांजा मिला।
ये युवक इसी इलाके का निवासी है। युवक को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाधिकारी विनोद सामरिया, आसूचना अधिकारी अमित सिहाग, कांस्टेबल विकास कुमार, अमित डाटिका, महेंद्र कुमार, राजेंद्र शर्मा आदि शामिल थे।
Advertisement