आईपीएल 2024 का 15वां मुकाबला आज 2 अप्रैल को लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (LSG vs RCB) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. बेंगलुरु की टीम पिछला मुकाबला हारकर आ रही है तो वहीं, लखनऊ ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराया था. फाफ डुप्लेसी आरसीबी की कमान संभालेंगे. लखनऊ की कमान निकलस पूरन या फिर केएल राहुल संभाल सकते हैं. राहुल पिछले मैच में इंपैक्ट प्लेयर के रुप में उतरे थे.
लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (LSG vs RCB) के बीच यह मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा. अब तक ये दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने आई है. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा भारी रहा है. बेंगलुरु ने अब तक 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं. वहीं, लखनऊ ने अब तक सिर्फ एक मैच ही जीता है. पिछले मैच में लखनऊ ने केएल राहुल को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा था ताकि उनपर ज्यादा वर्क लोड न आए. इसकी उम्मीद है कि आरसीबी के खिलाफ निकलस पूरन ही टीम की कमान संभालेंगे.