REPORT TIMES
भारतीय स्पिनर आर आश्विन और रवीन्द्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट में संयुक्त रूप 502 टेस्ट विकेट चटकाकर पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले और हरभजन से रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. हैदराबाद टेस्ट में दोनों भारतीय स्पिनरों ने इंग्लैड की टीम को छकाते हुए लगभग जमीन पर ला दिया हैइंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार सुबह शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन दोनों स्पिनरों ने यह मुकाम हासिल किया . हालांकि रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में क्रमशः 278 और 492 टेस्ट क्रिकेट चटका चुके हैं.
आश्विन इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट और चटकाते ही 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.गौरतलब है आज सुबह इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम तीन विशेषज्ञ स्पिनरों के साथ उतरी है. भारतीय टीम में स्पिन का दारोमदार रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा के कंधों पर थी. लेकिन पहले टेस्ट मैच के पहले दिन स्पिनर अक्षर पटेल ने भी 2 विकेट चटकाकर कमाल कर दिया. भारतीय स्पिनरों ने इंग्लैड की टीम को छकाते हुए जमीन पर ला दिया है. आश्विन और जडेजा इंग्लैड के 3-3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया है. इंग्लैंड की आखिरी जोड़ी कप्तान बेन स्टोक्स 58 रन पर अविजित हैं जबकि जैक लीच 00 पर क्रीज पर खड़े हैं.