Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आएंगी राजस्थान दौरे पर, महामहिम 14 फरवरी को करेंगी मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन

REPORT TIMES

भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के जल्द ही दौसा के मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए आने की संभावना है. हालांकि अभी इस मामले में राष्ट्रपति भवन की तरफ से कोई कंफर्मेशन लेटर जिला प्रशासन को प्राप्त नहीं हुआ है. हालांकि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.

दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का दौसा जिले में संभावित दौरा अभी तक फिक्स नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इसके एक-दो दिन में टाइम फिक्स होने की संभावना है. 

 

रिपोर्ट के मुताबिक आगामी 14 फरवरी को राष्ट्रपति मुर्मू राजस्थान के दौरे पर आने की संभावना है. राष्ट्रपति विश्व विख्यात सिद्धपीठ बालाजी महाराज के दर्शन के लिए मेहंदीपुर बालाजी जा सकती है. राष्ट्रपति के बालाजी महाराज के दर्शनों के साथ आरती में शामिल होने का भी कार्यक्रम है.

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर आए थे और उन्होंने गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर मे एक रोड़ शो भी किया गया था. राजस्थानी और सनातनी परंपरा को देखकर फ्रांस के राष्ट्रपति भी प्रभावित हुए थे.

14 फरवरी को राष्ट्रपति मुर्मू के प्रस्तावित राजस्थान दौरे से प्रदेश के साथ धार्मिक और पर्यटन को पंख लगना संभावित हैं. राष्ट्रपति के मेंहदीपुर बालाजी दर्शन का संभावित दौरे से राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. राजस्थान पर्यटन विभाग राष्ट्रपति दौरे को लेकर बहुत उत्साहित है.

Related posts

गुजरात टाइटंस के सिर सजा ताज, राजस्थान रॉयल्स को हराकर बना IPL 2022 का सरताज

Report Times

AAP का मिशन गुजरात: केजरीवाल संग पंजाब के सीएम भगवंत मान करेंगे रोड शो

Report Times

जयपुर राजस्थान में 52,453 पदों पर निकली वैकेंसी

Report Times

Leave a Comment