Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानरेलवेस्पेशल

राजस्थान को मिला बड़ा तोहफा, तीन बड़े रेल कॉरिडोर का होगा निर्माण, पहली बार सर्वाधिक बजट आवंटित

REPORT TIMES 

राजस्थान में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के लिए रेकॉर्ड 9782 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। इससे रेल यात्रा से जुड़े हर संसाधन का आधुनिकीकरण के साथ यात्री सुविधाओं पर विशेष फोकस रहेगा। तीन बड़े रेल कॉरिडोर का निर्माण का प्रावधान किया गया है, जिससे राजस्थान के लिए उम्मीदें और बढ़ गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअल माध्यम से बताया कि सामरिक दृष्टि से राजस्थान बहुत महत्वपूर्ण राज्य है। वर्ष 2009-14 तक राजस्थान को औसत बजट मात्र 682 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष मिलता था, जो वर्ष 2024-25 के बजट में 9782 करोड़ रुपए किया गया है। अभी तक का सर्वाधिक बजट आवंटन है।

पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में रेलवे के विकास के लिए रणनीति में बदलाव कर अधिकाधिक निवेश पर बल दिया गया है। इस बार रेलवे को 2.52 लाख करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है जो अभी तक का सर्वाधिक है। तीन बडे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिनमें एनर्जी, मिनरल और सीमेंट कॉरिडोर, हाई ट्रैफिक डेंसिटी कॉरिडोर और पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर बनाया जाएगा। साथ ही 40 हजार कोच को वंदे भारत के मानक के अनुरूप तैयार करेंगे।

फैक्ट फाइल

 53 हजार करोड़ रुपए के निवेश से प्रदेश में काम हो रहे हैं।
 98 प्रतिशत रेल लाइनों को विद्युतीकरण हो चुका है।
 85 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है।
 1367 फ्लाईओवर और अंडर ब्रिज का निर्माण रेलवे ट्रैक पर हो रहा है।

Related posts

भारत बना दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर मार्केट, हांगकांग को पीछे छोड़ा,

Report Times

हरियाणा विधानसभा चुनाव में राजस्थान के CM भजनलाल ने संभाला मोर्चा, 5 अक्टूबर को मतदान

Report Times

चिड़ावा एसडीएम ने किया सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण  सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करते हुए एसडीएम

Report Times

Leave a Comment