Report Times
latestOtherकार्रवाईचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमंड्रेलाराजस्थानस्पेशल

एसडीएम ने किया मंड्रेला सीएचसी और   अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण, साफ-सफाई और मेडिकल व्यवस्थाओं का लिया जायजा

REPORT TIMES 
मंड्रेला। कस्बे के चिड़ावा रोड़ स्थित सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंड्रेला का मंगलवार को चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता और अतरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया ने औचक निरीक्षण किया।इस दौरान अधिकारियों ने अस्पताल में मौसमी बीमारियों के संबंध में चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अस्पताल में ओपीडी,आईपीडी और अस्पताल में कार्यरत सभी डॉक्टर्स और स्टॉफ के आने और जानें के समय के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से निशुल्क दवा योजना को लेकर जानकारी ली।
वही अस्पताल में साफ सफाई, सीवरेज लाइन, पर्ची काउंटर,एंबुलेंस एवं अस्पताल में दवा स्टोर पर दवाइयों की उपलब्धता,ऑपरेशन थिएटर,प्रसव कक्ष सहित अस्पताल में एक-एक कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया।अस्पताल में चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता और अतरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं माकूल पाई गई।इसके बाद एसडीएम बृजेश गुप्ता और अतरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया ने सीएचसी स्थित अन्नपूर्णा रसोई केंद्र का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने अन्नपूर्णा रसोई के खुलने और खाना बनने के समय पर नाराजगी जताई और समय में सुधार करने को कहा।इस अवसर पर उप निदेशक प्रभारी सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंड्रेला डॉ.अशोक नूनिया,अकाउंटेंट परमानंद कुमावत,रोहिताश निर्वाण,बनारसीलाल जांगिड़ मौजूद थे।

Related posts

Watch: टीवी की पार्वती सिजलिंग लुक के साथ पतली कमरिया गाने पर थिरकी

Report Times

हॉस्टल के बंद कमरे में लड़की की लाश और कुछ ही दूरी पर मिला युवक का शव, पुलिस को हत्या और रेप का शक

Report Times

स्टेट लेवल चैंपियनशिप के लिए ट्रायल हुए

Report Times

Leave a Comment