Report Times
latestOtherकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

प्रदेश में मजबूत सरकार, अब गैंगवार नहीं चलेगी: बोले सीएम भजनलाल

REPORT TIMES 

Advertisement

भरतपुर। पांच साल तक लोगों ने भ्रष्टाचार, महिला, दलित अत्याचार, किसान और युवाओं को धोखा देने वाली सरकार देखी है, लेकिन अब आपके बीच ऐसी सरकार है, जो कह रही है वह कर रही है। आगे भी हर वादा निभाएगी। भाजपा अपने संकल्प पत्र को लेकर जनता के बीच चुनाव में गई थी। वे सब वादे पूरे होंगे। यह बात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कही। सीएम मंगलवार को ऑडिटोरियम में संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेसराज में 19 में से 17 पेपरलीक हुए। युवा ठगा सा रह गया। मेरा वादा है कि पेपरलीक कराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए एसआइटी गठित कर दी है। अब तक 25 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। सीएम ने कहा कि गुजरात, मध्यप्रदेश, यूपी एवं हरियाणा में मजबूत सरकारें आईं तो अपराधी राजस्थान में कांग्रेस के कमजोर राज में घुस गए और गैंगवार शुरू हो गया।

Advertisement

Advertisement

अब राजस्थान में भाजपा की मजबूत सरकार है। अब यहां गोलीबारी, धमकी और गैंगवार नहीं चलेगी, बल्कि यहां कानून का राज चलेगा। इसके लिए गैंगस्टर्स फोर्स बन गई है। गैंगवार करने वाले पकड़े गए हैं। कुछ लोग सस्पेंड भी किए हैं। शर्मा ने कहा कि हमने साढ़े चार सौ रुपए में सिलेंडर दिया है और गेहूं का समर्थन मूल्य 125 रुपए बढ़ाकर 2400 रुपए कर दिया है। साथ ही सम्मान निधि के पैसे भी बढ़ाए हैं। इससे पहले सीएम शर्मा सुबह विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में मार्निंग वॉक करने पहुंचे। इसके बाद किला स्थित बिहारीजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई भी की। इसमें संभाग के चार जिलों से बड़ी संख्या में लोग शिकायतें लेकर पहुंचे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

झुंझुनूं : फोरलेन को लेकर एडीएम को चिड़ावा चेयरमैन ने दिया ज्ञापन

Report Times

एबीवीपी ने मनाया महिला दिवस

Report Times

‘हम लेस्बियन हैं…’ मुस्लिम टीचर संग भागी नाबालिग लड़की ने जारी किया वीडियो, बोली- बेवजह दंगा न करें

Report Times

Leave a Comment