REPORT TIMES
चिड़ावा। उच्चाधिकारियों और डीएसपी शिवरतन गोदारा के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ करने और आदतन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए दो दिवसीय विशेष अभियान चिड़ावा पुलिस की ओर से चलाया गया। इसके लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने अभियान में कार्रवाई करते हुए पांच वारंटियों और पांच आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
टीमों को अलग अलग इलाके में अलग टॉस्क दे कर रवाना किया गया। जिन पर टीमों ने वारंटियों अशोक कुमार, हवासिंह, होशियार सिंह, महेन्द्र कुमार और पवन कुमार उर्फ टिलिया को गिरफ्तार किया। वारंटी पवन कुमार उर्फ टिलिया का न्यायालय से तीन अलग अलग मामलो में तीन वारंट जारी किए हुए है। टीमों ने पांच आदतन अपराधी पकंज शर्मा उर्फ बाबा, सत्यपाल डांगी, मनोज कुमार, विक्रम और शकरलाल को भी गिरफ्तार किया है।
इस टीम ने की कार्रवाई –
1. विनोद सामरिया, सीआई
2. रोहिताश सिंह, एएसआई
3. सज्जन कुमार, हेड कांस्टेबल
4. संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल
5. धर्मवीर, हेड कांस्टेबल
6. अमित सिहाग, आसूचना अधिकारी
7. संदीप कुमार, कांस्टेबल
8. महेंद्र कुमार, कांस्टेबल
9. प्रकाश, कांस्टेबल
10. जगदीप, कांस्टेबल
11. बाबूलाल, कांस्टेबल
12. मुनेश, महिला कांस्टेबल
13. सुनील कुमार, कांस्टेबल