चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
शहर में पिछले 20 वर्षों से लगातार निकाली जा रही जगन्नाथ रथ यात्रा इस बार भी 24 दिसंबर को निकाली जाएगी। इसको लेकर एक तैयारी बैठक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नए कार्यालय नागरिक सम्मेलन में हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता मनोहरलाल जांगिड़ ने सभी को मिलकर इस रथ यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का आह्वान किया। आयोजक प्रेम कुमार केडिया ने 21वीं यात्रा को भव्य बनाने के लिए सभी से सुझाव लिए और यात्रा के माध्यम से अध्यात्म को बढ़ावा देने पर बल दिया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला सह संघ चालक संदीप शर्मा ने संघ की बस्ती वाइज निमंत्रण देने के विचार से अवगत करवाया।
जिसके तहत संघ की छह बस्तियों में स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं की टोलियां बनाकर पीले चावल वितरित करने का निर्णय लिया गया। पूर्व पार्षद रविकांत शर्मा ने सभी को जिम्मेदारी से प्रचार प्रसार करते हुए आयोजन से जोड़कर लोगों को धर्म के प्रति आस्थावान बनाने का आह्वान किया। इस दौरान कहानीकार श्याम जांगिड़, सुनील सिद्दड़, झंडी प्रसाद हिम्मतरामका, प्रमोद अड़ावतिया, संजय दाधीच, नवीश शर्मा, अजय बागड़ी, राजकुमार जिसपाल, संदीप हिम्मतरामका, सुशील पदमपुरिया सहित काफी कार्यकर्ता और गणमान्य जन मौजूद रहे।