Report Times
latestआक्रोशकरियरकार्रवाईक्राइमखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

क्रिकेट मैच हारने पर आया गुस्सा, दोस्त ने ही बैट से पीटकर उतारा मौत के घाट

REPORT TIMES 

झालावाड़ के भवानी मंडी शहर में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में एक 17 वर्षीय किशोर की क्रिकेट के बैट से सर पर वार करके हत्या कर दी गई. किशोर की मौत के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और मौके पर मौजूद लोगों ने हंगामा कर दिया. इस स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से काबू में बताई जा रही है.

जीत जश्न मनाना पड़ा भारी

भवानी मंडी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना भवानी मंडी स्थित राजस्थान टेक्सटाइल मिल की श्रमिक कॉलोनी में घटित हुई, जहां लगभग 5000 श्रमिक निवास करते हैं. भवानी मंडी थाना अधिकारी ने बताया कि श्रमिक कॉलोनी में रहने वाले अजय कुमार का 17 वर्षीय पुत्र प्रकाश मंगलवार को क्रिकेट मैच खेलने गया था. जहां प्रकाश की टीम मैच जीत गई. इसके बाद जब प्रकाश और उसके साथी जीत का जश्न मना रहे थे तो दूसरी टीम से खेलने वाले मुकेश मीणा को उनका जश्न मनाना इतना नागवार गुजरा की वह लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया.

बैट से सिर पर किया गंभीर वार

मैच के दौरान प्रकाश और मुकेश के बीच कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया और मुकेश मीणा ने प्रकाश के सर पर क्रिकेट के बल्ले से वार कर दिया. इसके बाद प्रकाश घायल हो गया, जिसको परिजन तुरंत उपचार के लिए भवानी मंडी के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उसको नून अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. परिजनों ने प्रकाश को नून अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से कुछ समय बाद उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए कोटा रैफर कर दिया गया. बाद में परिजन प्रकाश को लेकर कोटा चले गए गए. कोटा के एक अस्पताल में प्रकाश का उपचार किया जा रहा था जहां उसने मंगलवार देर रात दम तोड़ दिया.

खबर सुनते ही आक्रोशित हुए लोग

बुधवार को जैसे ही प्रकाश की मौत की सूचना भवानी मंडी राजस्थान टेक्सटाइल मिल के श्रमिक कॉलोनी में पहुंची तो वहां लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. मृतक प्रकाश और हमलावार मुकेश का घर श्रमिक कॉलोनी में पास होने के चलते तनाव की स्थिति पैदा हो गई, इसके चलते पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस जब्ता तैनात किया गया. साथ ही पुलिस की मौजूदगी में ही मृतक प्रकाश का शव उसके घर लाया गया.

पुलिस जब्ता तैनात

भवानी मंडी थाना अधिकारी मांगे लाल यादव ने बताया कि आरोपी मुकेश मीणा को पुलिस ने डिटेन कर लिया है, मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल शांति बनी हुई है और घटनास्थल और आरटीएम श्रमिक कॉलोनी में पुलिस जब्ता ऐहतियात के तौर पर तैनात कर दिया गया है.

Related posts

राजस्थान: 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च से होगी शुरू, 9601 सेंटर पर करीब 13 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल

Report Times

समरावता हिंसा के 39 आरोपियों को मिली जमानत, नरेश मीणा को करना होगा इंतजार

Report Times

यमुना जल समझौते से राजस्थान को क्या फायदा? क्या बोले राजस्थान-हरियाणा के मुख्यमंत्री

Report Times

Leave a Comment