Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमखेतड़ीगिरफ्तारजयपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

झूंझूनू जिले के खेतड़ी में पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों के पास से भारी मात्रा में हथियार किए बरामद, बड़ी गैंगवार को अंजाम देने की फिराक में थे नाबालिग

REPORT TIMES 

 झूंझूनू जिले के खेतड़ी में एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों के पास से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है. नाबालिगों के पास से पुलिस ने 5 पिस्टल और 10 मैगजीन जब्त किया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि दोनों नाबालिग किसी गैंग से जुड़े हो सकते हैं. जो संभवतः किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने समय से पहले ही दबोच लिया. मेहाड़ा पुलिस और नीम का थाना डीएसटी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिगों से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया. पुलिस ने आशंका जताई है कि दोनों किसी बड़े गैंगवार को अंजाम देने वाले थे. दरअसल,  नीम का थाना डीएसटी के पास मुखबिर से टिप मिली थी कि दो युवक भारी मात्रा में हथियार लेकर मेहाड़ा थाना इलाके में घूम रहे है, जो किसी बड़ी वारदात को करने की फिराक में है. सूचना पर मेहाड़ा और डीएसटी नीम का थाना पुलिस सक्रिय हो गई.

नांगलिया में भैरूजी मंदिर के पास संदिग्ध दिखाई दिए दो नाबालिगों से पूछताछ के बाद जब तलाशी ली गई, तो एक दोनों नाबालिग के बैग में 5 लोडेड पिस्टल व 10 मैगजीन बरामद हुआ पुलिस ने दोनों से बरामद हथियारों जब्त कर​ते हुए उन्हें निरूद्ध कर लिया.

रिपोर्ट के मुताबिक निरूद्ध किए गए दोनों नाबालिगों में एक झुंझुनूं जिले का तो दूसरा नीम का थाना जिले का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है कि कहीं किस गैंग से जुड़े हैं और हथियार लेकर क्यों घूम रहे थे. भारी मात्रा में हथियार मिलना, किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जैसा संकेत दे रहे है.

Related posts

सांगलिया धूणी पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, ओमदास महाराज से बंद कमरे में आधे घंटे हुई चर्चा

Report Times

न प्रगतिशील कांग्रेस बनी न जनसंघर्ष पार्टी, सचिन को पता है राजस्थान में नहीं पनप सकता तीसरा मोर्चा!

Report Times

नारद मोह की लीला से रामलीला का मंचन हुआ शुरू

Report Times

Leave a Comment