REPORT TIMES
चिड़ावा। क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की का धर पकड़ अभियान जारी है। इसको लेकर डीएसपी शिवरतन गोदारा के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई है। सीआई विनोद सामरिया के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए 157 ग्राम अवैध स्मैक सहित आरोपी रमेश कुमार सोनी उर्फ मंगल को गिरफ्तार किया है।
सीआई सामरिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रमेश सोनी उर्फ मंगल पुत्र राजेन्द्र सोनी निवासी सत्संग भवन की गली बाईपास रोड, चिड़ावा अपने घर के सामने सलेटी रंग का जैकेट पहने हुए खड़ा है। जिसके पास अवैध स्मैक है, जो बेचने के फिराक में है। पुख्ता सूचना होने पर सीआई विनोद सामरिया मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। गली में अन्तिम मकान के सामने रास्ते में मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये का एक लड़का खड़ा हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर आरोपी एकदम से घर के अन्दर की तरफ जाने लगा। जिसको पुलिस ने गेट पर ही रोका और पूछताछ की और आरोपी की तलाशी ली। जांच में आरोपी के पास से प्लास्टिक की डिब्बी में अवैध स्मैक 157 ग्राम मिला। मामले की जांच पिलानी सीआई को सौंपी गई।
इस टीम ने की कार्रवाई
सीआई विनोद सामरिया के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल धर्मवीर, संदीप कुमार, मंजू, कांस्टेबल अमित डाटिका, महेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, अमित शामिल रहे।