reporttimes
सीकर की लोसल थाना पुलिस ने नकली डीजल बेचने वाली गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है। मामले में 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। गैंग का मास्टरमाइंड अपने साथियों की जमानत करवाने ही सीकर आया था और पकड़ा गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
लोसल थानाधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि 5 मई को मुखबिर की सूचना पर धोद थाना पुलिस ने कासली स्टैंड पर नाकाबंदी करते हुए 2 पिकअप गाड़ियों से 22 ड्रमों में भरा 4400 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया था। मौके से तीन आरोपियों रामुगिरी, छोटेलाल और पलदार अलमोकर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बताया कि गैंग का मास्टरमाइंड नागौर का रहने वाला जितेंद्र सिंह है।
साथियों की जमानत करवाने आया था
थाना अधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि गैंग के मास्टरमाइंड जितेंद्र सिंह की तलाश शुरू की गई। सोमवार दोपहर बाद सूचना मिली कि मास्टरमाइंड जितेंद्र सिंह पूर्व में गिरफ्तार हुए तीनों साथियों की जमानत करवाने के लिए सीकर कोर्ट परिसर की तरफ आ रहा है। सूचना पर टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी जितेंद्र सिंह (53) निवासी डाबडा,नागौर को दबोचा। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
80 से 85 रुपए लीटर में बेचते नकली डीजल
थानाधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि पकड़ी गई गैंग के सदस्य अलग-अलग जगहों से रिफाइंड ऑयल और खराब तेल अपने गोदाम पर लेकर आते। इसके बाद केमिकल मिलाकर मशीन के जरिए फिल्टर कर उसे पतला कर नकली डीजल तैयार करते थे। इसके बाद उसे किराए की पिकअप गाड़ियों से सीकर और जयपुर में सप्लाई करते। आरोपी एक लीटर डीजल को 80 से 85 रुपए भाव में बेचते थे।