Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमचूरूझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

गाड़ी की किस्त लेने आया, दिल दे गया: अब सुरक्षा के लिए लगाई एसपी से गुहार

REPORT TIMES 

चूरू जिले के रतनगढ तहसील के वार्ड संख्या 34 निवासी बीएससी की कॉलेज छात्रा ने एक फाइनेन्सर से लव मैरिज कर ली। धमकी मिली तो शुक्रवार को दोनो एसपी दफ्तर पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई। एसपी दफ्तर में रतनगढ के कॉलेज में बीएससी की पढाई कर रही 20 वर्षीय कौशल्या प्रजापत ने बताया कि 3 साल पहले उसकी जान पहचान रतनगढ के ही वार्ड संख्या 25 निवासी हरीश चौधरी से हुई थी। 26 वर्षीय हरीश चौधरी पिछले सात साल से फाइनेंस का काम करता है। युवती ने बताया कि उसके पिता ने तीन साल पहले हरीश चौधरी से कार के लिये लोन लिया था। इसी सिलसिले में हरीश का उनके घर आना जाना था। इस बीच दोनो में दोस्ती हुई फिर दोनो का प्यार परवान चढने लगा। कौशल्या ने करीब एक साल पहले दोनो के रिश्ते के बारे में घर पर भी बताया लेकिन घर वालों ने अंतर्जातीय रिश्ता होने की वजह से साफ इंकार कर दिया। घर पर पता चलने के बाद उसके बाहर जाने पर घरवालों ने पाबन्दी लगा दी उसे कॉलेज भी उसका भाई छोडने के लिये आता था।

कौशल्या ने बताया कि अब उसके घरवलों ने दुसरी जगह रिश्ता देखा शुरू कर दिया था, इधर हरीश के घरवाले भी उस पर दुसरी जगह शादी करने की बात चला रहे थे। इसलिये दोनो ने घर छोड देने का फैसला कर लिया। बीती रात को हरीश अपनी बाइक लेकर कौशल्या के घर के सामने पहुंचा जहां से दोनो बाइक पर चूरू आये और फिर चूरू में ट्रेन से गाजियाबाद पहुंच गये। गाजियाबाद के आर्य समाज में दोनो ने शादी कर ली। कौशल्या के घरवालों ने रतनगढ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी। कौशल्या ने बताया कि अब दोनो को जान से मारने की धमकी मिल रही है। हरीश ने बताया कि उसने ग्रेज्युशन किया है, उसके पिता का देहांन्त हो चुका है। बडा भाई बैंक में काम करता है। कौशल्या ने बताया कि उसके पिता बिल्डिंग लाइन में ठेकेदार है। वे दो भाई-बहिन है।

Related posts

राजस्थान में मतदान की तारीख बदली, 23 नवंबर की जगह अब 25 को होगी वोटिंग

Report Times

सांवलिया सेठ, भक्तों के चढ़ावे ने फिर रचा इतिहास

Report Times

कब होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, 28 तारीख को तय होगी डेट; सोनिया गांधी ने बुलाई मीटिंग

Report Times

Leave a Comment