Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईकोटाक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

मौत का स्टेटस डाला, छत पर चढ़ा और… कोटा पुलिस ने ऐसे बचाई छात्र की जान

REPORT TIMES 

राजस्थान के कोटा में पुलिस ने एक छात्र को खुदकुशी करने से बचा लिया है. बताया जा रहा है कि छात्र कुछ दिन पहले ही कोटा में आगे की पढ़ाई करने के लिए आया था. एक दिन पहले उसके दोस्त ने भी खुदकुशी की थी, दोस्त की खुदकुशी के बाद यह छात्र भी उसी पैटर्न पर खुदकुशी करने के लिए जा रहा था. हालांकि पुलिस के फास्ट एक्शन की वजह से छात्र की जान बचा ली गई है. फिलहाल डिप्रेशन से ग्रस्त छात्र की काउंसलिंग की जा रही है. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 19 साल के रणवीर उपाध्याय ने एक दिन पहले ही अपार्टमेंट की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली थी. इस घटना के बाद नासिक का रहने वाला उसका दोस्त भी कोटा में खुदकुशी करने के लिए जा रहा था. बताया जा रहा है कि सिर्फ 10 दिन पहले ही छात्र कोटा में कोचिंग करने के लिए आया था. लेकिन, वह डिप्रेशन में है और अपने दोस्त की तरह ही खुदकुशी करने के लिए तत्पर था.

इंस्टाग्राम पर डाला मौत का स्टेट्स

बताया जा रहा है कि कोटा के छात्र ने अपने दोस्त के पैटर्न पर ही पहले अपने इंस्टाग्राम पर मौत का स्टेटस डाला इसके बाद वह अपार्टमेंट के छत पर लाइव वीडियो में चढ़ गया. जब छात्र ये सब कर रहा था उसी वक्त यूपी पुलिस ने राजस्थान पुलिस को इस बात की सूचना दी कि एक स्टूडेंट खुदकुशी करने के लिए जा रहा है. पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और जैसे-तैसे छात्र को काबू किया गया. फिलहाल छात्र के परिजनों को सूचना देकर कोटा बुलाया गया है.

दोस्त की तरह कर रहा था सुसाइड

बता दें कि कोटा का छात्र अपने दोस्त की ही तर्ज पर खुदकुशी करने जा रहा था. इससे छात्र ने पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मौत का स्टेटस डाला. इसके बाद वह इंस्टाग्राम पर लाइव आया और अपार्टमेंट के छत पर खुदकुशी के लिए चढ़ गया. वहां यूपी पुलिस रणवीर की खुदकुशी के बाद उसका सोशल मीडिया अकाउंट खंगालने में जुटी थी. शनिवार को वाराणसी पुलिस को पता चला कि खुदकुशी करने वाले छात्र का एक और दोस्त है जो कि खुदकुशी करने जा रहा है. इसके बाद छात्र को बचाया जा सका.

Related posts

धमकी देकर DSP ने 6 लाख रुपये वसूले, 7 घंटे पीड़ितों को बंधक बनाया; DGP ने किया APO

Report Times

शिवनगरी के शिवालय: भगिनिया जोहड़ का शिवालय, जहां बावलिया बाबा ने की पूजा

Report Times

योजना भवन केस: जयपुर और आजमगढ़ में ED की रेड, रिश्वतखोर अफसर वेद प्रकाश यादव अरेस्ट

Report Times

Leave a Comment